TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bank Holidays in May 2023: जरूरी सूचना! 10 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक, मई में छुट्टियों की ये रही लिस्ट

Bank Holidays in May 2023: भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बंद रहेंगें और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे। क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 April 2023 3:28 PM IST (Updated on: 18 May 2023 2:26 PM IST)
Bank Holidays in May 2023: जरूरी सूचना! 10 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक, मई में छुट्टियों की ये रही लिस्ट
X
Bank Holidays in May 2023 ( सोशल मीडिया)

Bank Holidays in May 2023: साल 2023 का चौथा महीना यानी अप्रैल अब अपनी समाप्ति की ओर है। इस महीने का ये आखिरी सप्ताह चल रहा है। महीने के आखिरी में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे क्योंकि 29 अप्रैल को चौथा शनिवार और 30 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। इसी तरह अगले महीने यानी मई में भी बैंक कई दिन बंद रहेंगे। देश की सुप्रीम बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले माह कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बंद रहेंगें और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे। क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं। मई माह का पहला अवकाश महीने की पहली तारीख यानी 1 मई से शुरू होती है। इस दिन मजदूर दिवस के साथ – साथ महाराष्ट्र दिवस भी है। इसके बाद 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होता है।

4 रविवार और दो शनिवार बैंक बंद रहेंगे

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इस हिसाब से मई महीने में पड़ने वाले चार रविवार 7,14,21 और 28 मई को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 मई को दूसरा शनिवार और 27 मई को चौथा शनिवार पड़ता है, इसलिए बैंक इस दिन भी बंद रहेंगे।

मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट

1 मई – महाराष्ट्र दिवस/मजदूर दिवस
5 मई – बुद्ध पूर्णिमा
7 मई – रविवार
9 मई – रविंद्रनाथ टैगोर की जन्म जयंती
13 मई – दूसरा शनिवार
14 मई – रविवार
16 मई – सिक्किम दिवस
21 मई – रविवार
22 मई – महाराणा प्रताप जयंती
24 मई – काजी नजरूल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा)
27 मई – चौथा शनिवार
28 मई – रविवार
बता दें कि अवकाश होने के बावजूद एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story