×

Bank Holidays in April 2023: अंबडेकर जयंती पर आज इन शहरों में बंद हैं बैंक, जानें अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल महीने में देश में बैंक गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, ईद-उल-फितर के अलावा कई अहम त्योहार पड़े रहे हैं, जिसकी वजह से इस महीने कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अप्रैल महीने की छुट्टी की शुरुआत महीने लगते ही होगी। 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेगा।

Viren Singh
Published on: 14 April 2023 3:30 PM IST (Updated on: 14 April 2023 3:30 PM IST)
Bank Holidays in April 2023: अंबडेकर जयंती पर आज इन शहरों में बंद हैं बैंक, जानें अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट
X
Bank Holidays in April 2023 (सोशल मीडिया)

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल महीना आ गया है। ऐसे में बैंकों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अप्रैल, 2023 में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी हैं। ऐसे अगर अगर आपने अपने बैंकों के अप्रैल महीने के कामकाज का दिन निर्धारित नहीं किया है तो फटाफट कर लें, ताकि अप्रैल माह के दिनों के दौरान आप जब बैंक जाएं तो वहां से आपको खाली हाथ न आना पड़े। बता दें कि अप्रैल का महीना अपने साथ ढेर सारी बैंक छुट्टियां लेकर आता है। भारत में अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी मात्र आधे महीने अप्रैल में बैंकों में कामकाज होगा। आरबीआई के मुताबिक, आज अगले तीन दिनों तक लगातार बैंंक बंद रहेगा।

आज इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

14 अप्रैल यानी डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद हैं।

कुल 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

आरबीआई के मुताबिक, अप्रैल, 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें 4 छुट्टियां तो अकेले रविवार की हैं। यह छुट्टियां अगल अगल राज्यों की हिसाब से होंगे आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में अवकाश रहता है। हालांकि बैंक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। वहीं, आज यानी 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर बैंक बंद हैं, जबकि देश में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। ऐसे में कुल तीन दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

अप्रैल माह में त्योहार

अप्रैल महीने में देश में बैंक गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, ईद-उल-फितर के अलावा कई अहम त्योहार पड़े रहे हैं, जिसकी वजह से इस महीने कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि पूरे महीने ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम अपने बैंकों से लेनदेने का कार्य करने की में कोई समस्या नहीं होगी।

खुली रहेंगी ये सेवाएं

आरबीआई के मुताबिक, इन दिनों अप्रैल महीने में जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहां मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। ग्राहक इन सेवाएं के माध्यम से लेनदेन कर सकेंगे।

अप्रैल महीने में इस दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 1 अप्रैल (शनिवार) वार्षिक समापन- मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं।
  • 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती- गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, लखनऊ, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद हैं.
  • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।
  • 7 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे- त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद हैं।
  • 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चिराओबा/वैशाखी/बैसाखी/तमिल नव वर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल (शनिवार)- विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्ष)- त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।
  • 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़दर- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं।
  • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा- त्रिपुरा, जम्मू और श्रीनगर, केरल में बैंक बंद हैं।
  • 22 अप्रैल (शनिवार)- रमजान ईद (ईद-उल-फितर): चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद हैं।
  • 23 अप्रैल 2023: रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद
  • 30 अप्रैल 2023: रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद

होती हैं तीन श्रेणियों में बैंकों की छुट्टियां

आरबीआई के मुताबिक, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे तथा बैंकों द्वारा खाते बंद करना के चलते बैंकों की छुट्टियों की वर्गीकृत किया गया है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story