×

BOB Hikes MCLR: BoB ने दिया ग्राहकों को झटका...महंगा कर दिया कर्ज, जानें क्या हैं नई MCLR दरें?

BOB Hikes MCLR: बैंक ने सोमवार को FY23 की चौथी तिमाही के लिए बैलेंस शीट के प्रदर्शन की घोषणा की। विनियामक फाइलिंग के मुतिबाक, Q4FY23 में बैंक की कुल जमा राशि में 13 फीसदी की उछाल आया है और यह बढ़कर 12,03,604 करोड़ रुपये हो गई है।

Viren Singh
Published on: 11 April 2023 4:36 PM IST
BOB Hikes MCLR: BoB ने दिया ग्राहकों को झटका...महंगा कर दिया कर्ज, जानें क्या हैं नई MCLR दरें?
X
BOB Hikes MCLR (सोशल मीडिया)

BOB Hikes MCLR: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्तवूर्ण है। बीओबी ने महंगाई के बीच भी लोगों को तगड़ा झटका दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उधारदाता बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने विभिन्न कार्यकालों पर बेंचमार्क उधार दरों में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की ओर से बढ़ी हुई मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की नई दरें 12 अप्रैल, 2023 से लागू होने जा रही हैं। बैंक के इस कदम से अब ग्राहकों को होम, पसर्नसल, ऑटो सहित सभी प्रकार के लोन महंगे हो गए हैं। इसके अलावा लोन पर चल रही ईएमआई भी बढ़ने की संभावना है।

MCLR की नई दरें

BoB के आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट टेन्योर पर MCLR को 5 बीपीएस बढ़ाकर 7.95% कर दिया है। इससे पहले यह 7.9% पर थी। 1 साल के एमसीएलआर को मौजूदा 8.55% से 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.60% कर दिया है। हालांकि शेष कार्यकाल पर एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है। छह महीने की अवधि पर 8.40% MCLR, तीन महीने की अवधि पर 8.30% और एक महीने की अवधि पर 8.20% पर कर्ज मिलता रहेगा।

जमा राशि में 13 फीसदी का उछाल

इसके अलावा बैंक ने सोमवार को FY23 की चौथी तिमाही के लिए बैलेंस शीट के प्रदर्शन की घोषणा की। विनियामक फाइलिंग के मुतिबाक, Q4FY23 में बैंक की कुल जमा राशि में 13 फीसदी की उछाल आया है और यह बढ़कर 12,03,604 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, तिमाही आधार पर डिपॉजिट 4.7 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान बैंक का ग्‍लोबल ग्रॉस एडवांसेस 19 फीसदी बढ़कर 9,73,703 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है,जबकि तिमाही आधार पर एडवांसेस में 5.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।

बैंक का कुल कारोबार 21 ट्रिलियन रुपए के पार

31 मार्च, 2023 तक बैंक का कुल कारोबार k 21 ट्रिलियन रुपए के पार चला गया है, जोकि इसका माइलस्टोन है। Q4FY23 में बैंक का कुल कारोबार 16.8% YoY बढ़कर ₹21.77 ट्रिलियन बनाम Q4FY22 में ₹18.64 ट्रिलियन हो गया।

उछला बैंक का शेयर

उधर, BoB के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। सोमवार को बैंक का शेयर सुबह 10.50 बजे 2.89 फीसदी उछलकर 171 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इस वृद्धि से बैंक के मार्केट कैप में उछाल आया है। मौजूदा समय बैंक का एम-कैप 85,948 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story