TRENDING TAGS :
RBI की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, बैंकों पर पड़ सकता है कोरोना का असर
देश की इकोनॉमी को सबसे बड़ा झटका कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगा है। इससे देश दुनिया के अलग-अलग क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नही रह पाया यहां भी बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है।
नई दिल्ली: देश की इकोनॉमी को सबसे बड़ा झटका कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगा है। इससे देश दुनिया के अलग-अलग क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नही रह पाया यहां भी बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है। रिजर्व बैंक के ताजा अनुमान के मुताबिक मार्च 2021 तक बैंकों का बैड लोन यानी एनपीए 8.5 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी हो सकत है।
यह पढ़ें...कड़ी कार्रवाई: इन 10 संस्थाओं को नहीं बनाया जायेगा एक साल तक परीक्षा केंद्र
आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट(FSR) के अनुसार ग्रॉस एनपीए में काफी इजाफा होगा और यह बढ़कर 14.7 फीसदी तक जा सकता है। अगर सिर्फ सरकारी बैंकों की बात करें तो मार्च 2021 तक ग्रॉस एनपीए 11.3 फीसदी से बढ़कर 15.2 फीसदी हो सकता है। हालांकि, आरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में किसी भी तरह के खतरे की बात को खारिज किया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कोरोना के असर को अभुतपूर्व करार दिया है।
यह पढ़ें...बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को जान का खतरा, इस शख्स पर आरोप
बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का एलान किया था। एक्सपर्ट के मुताबिक इस पैकेज का अधिकतर बोझ बैंकिंग सिस्टम पर पड़ने वाला है। दरअसल, सरकार ने इस पैकेज का अधिकतर हिस्सा कर्ज के रूप में दिया है। इसके साथ ही कर्ज की गारंटी को लेकर भी नियमों को आसान बनाया गया है।
आरबीआई की रिपोर्ट में इसके अलावा ग्रास एनपीए और जोखिम भारांश संपत्ति अनुपात के रूप में पूंजी (सीआरएआर) का आकलन किया गया। इसमें तुलनात्मक आधार के साथ तीन परिस्थितियों मध्यम, गंभीर और बहुत गंभीर के अंतर्गत परिदृश्य की गणना की गई।
कोरोनावायरस संक्रमण का असर अभुतपूर्व है। इससे जैसी अनिश्चितता पैदा हुई है ऐसा पूरे जीवन में कभी नहीं देखा गया। इस महामारी ने भारत को ऐसे समय में चोट पहुंचाई है जब देश पहले से ही स्लोडाउन से जूझ रहा था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।