×

Business Idea: इन वजहों से बढ़ रही केले के पाउडर की मांग, रखेंगे इस बिजनेस में कदम कमाएं दिन के 4 हजार रुपये

Business Idea: केले का पाउडर का व्यापार 15000 रुपये की मामूली निवेश से शुरू कर सकते हैं। चाहें तो केले का पाउडर हाथ से बना सकते हैं या फिर मशीन से तैयार कर सकते हैं। यह पाउडर बीपी कंट्रोल करने में काम आता है। इसके अलावा पाचन शाक्ति को मजबूत करने के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होता है।

Viren Singh
Published on: 3 July 2023 12:44 PM IST
Business Idea: इन वजहों से बढ़ रही केले के पाउडर की मांग, रखेंगे इस बिजनेस में कदम कमाएं दिन के 4 हजार रुपये
X
Business Idea (सोशल मीडिया)

Business Idea: कोई बिजनेस का प्लान बना रहे, लेकिन समक्ष नहीं आ रहा कि क्या करें तो चिंता मत करिये... बस इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए बिजनेस का आइडिया आपने आप मिल जाएगा। यह व्यापार ऐसा है कि आप चाहते हैं तो नौकरीपेशे का साथ साथ कर सकते हैं या फिर नौकरी छोड़कर पूरी तरह से समर्पित होकर भी कर सकते हैं। यह बिजनेस है केले का पाउडर का।

इस वजह से फल फूल रहा यह व्यापार

इस व्यापार की खास बात यह होती है कि शुरू होते ही मोटी कमाई करवाना शुरू कर देता है और यह कम से कम निवेश में भी शुरू हो सकता है। केले के पाउडर की मांग बाजार में बहुत है, क्योंकि यह लोगों के लिए काफी लाभकारी होता है। यह पाउडर बीपी कंट्रोल करने में काम आता है। इसके अलावा पाचन शाक्ति को मजबूत करने के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। केले के पाउडर के इन सब गुण को देखते हुए, अगर आप इस व्यापार में कदम रखने का मन बना रहे हैं तो आइये बताते हैं कि कैसे केले के पाउडर की बिजनेस की शुरू कर कर सकते हैं।

कैसे स्टार्ट करें केले के पाउडर का बिजनेस

इस बिजनेस के लिए किसी भी उद्यमी को दो मशीन की काफी जरुरत पड़ेगी। पहली ड्रायर मशीन और दूसरी मिश्रण मशीन। यह दोनों मशीनें बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री आप चाहें तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आप केले के लिए पाउडर बनाने के लिए कच्चा माल यानी केला बाजार से खरीद सकते हैं या फिर सीधे किसान के केला खरीद सकते हैं, क्योंकि बड़े मात्र में किसान देश में केले की खेती करते हैं। अगर आप सीधे किसान से केला खरीदते हैं तो आपको कम दाम में मिल जाएगा।

ऐसे तैयार करें केले का पाउडर

केला को पहले सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से ठीक तरीके से साफ करें। फिर केले को छीलकर साइट्रिक एसिड घोल में 5 मिटन तक रख दें। उसके बाद साइट्रिक एसिड से बाहर निकालकर 24 घंटे के लिए केले को सुखा दें। फिर इसको छोटे छोटे पीस में काट लें और मिक्सी में डालकर बारीक से पीस लें। याद रखें यह तब तक पीसना है, जब तक केला पूरी तरह पाउडर न बन जाए।

लागत और मुनाफा

केले का पाउडर का व्यापार 15000 रुपये की मामूली निवेश से शुरू कर सकते हैं। चाहें तो केले का पाउडर हाथ से बना सकते हैं या फिर मशीन से तैयार कर सकते हैं। केले का पाउडर बनाने के लिए बाजार में इसकी मशीन 15 हजार रुपये लेकर 50 हजार रुपये तक मिलती है। अगर कोई भी व्यक्ति एक दिन में केले का पाउडर 5 किलो बनाता है तो वह, आसानी से 3 से 4.5 हजार रुपये का लाभ कमा सकता है। बाजार में केले का पाउडर 800 से लेकर 1000 रुपये तक बिकता है। जैसे जैसे आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा तो मुनाफा भी बढ़ता जाएगा।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story