×

Airtel के मालिक की सैलरी में कटौती! अब मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल वास्तविक वेतन में आयी कमी की मुख्य वजह है शेयर कीमतों और अन्य लाभों का मूल घटना। बता दें कि मित्तल का मूल वेतन 2019-20 में 26.97 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के समान ही है।

Newstrack
Published on: 29 July 2020 11:18 AM IST
Airtel के मालिक की सैलरी में कटौती! अब मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये
X

नई दिल्ली: भारतीय टेलिकॉम मार्केट में कभी देश की नंबर वन रही भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन और जाने-माने बिजनेसमैन सुनील भारती मित्तल का सैलरी पैकेज तीन फीसदी घटकर 30.13 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस बात का खुलासा कंपनी ओर से जारी सालाना रिपोर्ट में हुआ है। एयरटेल के शेयर की कीमत और अन्य लाभों में कमी से पैकेज कम हो गया है।

फैमली की कुल नेटवर्थ 1090 करोड़ डॉलर

भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर 2018-19 में मित्तल का वेतन-भत्ता 31 करोड़ रुपये था। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और उनकी फैमली की कुल नेटवर्थ 1090 करोड़ डॉलर यानी 81,750 करोड़ रुपये है।

आखिर सुनील भारती मित्तल की सैलरी क्यों घट गई

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल वास्तविक वेतन में आयी कमी की मुख्य वजह है शेयर कीमतों और अन्य लाभों का मूल घटना। बता दें कि मित्तल का मूल वेतन 2019-20 में 26.97 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के समान ही है। हालांकि आयकर अधिनियम की धारा 17(2) के तहत उन्हें उपलब्ध कराए गए अनुलाभों का मूल्य पिछले साल के 1.87 करोड़ रुपये से घटकर 99.8 लाख रुपये रह गया है।

ये भी देखें:राजस्थान में सचिन पायलट छूट गए पीछे, अब लड़ाई राज्यपाल बनाम कांग्रेस

उनके सेवानिवृत्ति अनुलाभ भी 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। मित्तल को एक अक्टूबर 2016 को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्ति किया गया था। कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम बुधवार 29 जुलाई को जारी करने वाली है।

एयरटेल अब नहीं रही नंबर वन

Reliance Jio और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) मार्च 2020 में सब्सक्राइबर्स जोड़ने में कामयाब रहे। वहीं देश की दो अन्य बड़ी टेलिकॉम कंपनियों Bharti Airtel और Vodafone Idea को अपने ग्राहक गंवाने पड़े।

टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या घटी

टेलीकॉम रेग्यलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 मार्च 2020 तक भारत में 989.10 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं टेलिफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या फरवरी के मुकाबले घटकर 1,177.97 मिलियन हो गई है। फरवरी में यह आंकड़ा 1180.84 था।

ये भी देखें:…तो इसलिए 5 को होगा राम मंदिर का भूमिपूजन, इस विद्वान ने बताई सही वजह

जियो ने अपनी टेलिकॉम मार्केट बादशाहत कायम रखा है

बता दें कि रिलायंस के जियो ने भारतीय टेलिकॉम मार्केट में 33.47 फीसदी शेयर के साथ अपना नंबर 1 का ताज बरकरार रखा है। 28.31 फीसदी शेयर के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया रहा। वोडाफोन आइडिया का भारतीय टेलिकॉम मार्केट के 27.57 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। 10.35% शेयर के साथ बीएसएनएल अभी चौथे नंबर पर है।



Newstrack

Newstrack

Next Story