Cheapest Home Loan: इन बैंकों से घर बनाने का सपना करें पूरा, यहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन

Cheapest Home Loan in India: अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको उन बैंकों की होम लोन दरों के बारे में बताएंगे यहां पर सबसे कम दरें हैं। आईये डालते हैं, उन बैकों पर एक नजर...। यह दरें जून 2023 की हैं।

Viren Singh
Published on: 11 Jun 2023 3:38 AM GMT
Cheapest Home Loan: इन बैंकों से घर बनाने का सपना करें पूरा, यहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन
X
Cheapest Home Loan in India

Cheapest Home Loan in India:आरबीआई ने बीते दिनों संपन्न हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा। रेपो रेट के स्थिर का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को हुआ है, जो अपने सपनों के घर को बनाने की आश में हैं। नीतिगत दर यानी रेपो रेट के स्थिर होने से बैंक अपने कर्ज ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगी। होम लोन पर पहले से चल रही ईएमआई पर वृद्धि नहीं होगी, जिस वहज से मकान लेने चुके या फिर लाने वालों की बल्ले बल्ले हो गई है।

इन बैंकों पर मिल रहा 8.45 फीसदी पर लोन (sabse sasta home loan kiska hai)

सपनों का घर खरीदने में एक इंसान अपनी कमाई एक तिहाई हिस्सा खर्च कर देता है। हर किसी की सपना होता है कि उसका जो सपनों का घर हो, उसमें हर वो सुविधाएं लैस हों जिसकी वह इच्छा रखता है। घरों को खरीदने में अधिक पैसों की जरूरत होती है। लोग इस वजह से बैकों से होम लोन लेते हैं। होम लोन की राशि बड़ी होती है,जिस वहज से ये लंबी अवधि के लिए होते हैं। बैंक अवधि और लोन की राशि की हिसाब से ग्राहकों से ब्याज दर लेता है।

होम लोन की दरें जून 2023 की हैं

अगर आप घर खरीदने के लिए होम लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको उन बैंकों की होम लोन दरों के बारे में बताएंगे यहां पर सबसे कम दरें हैं। आईये डालते हैं, उन बैकों पर एक नजर...। यह दरें जून 2023 की हैं।

यूके बैंक

पैसा बाजार डॉम के मुताबिक, यूके बैंक 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपए रुपये अधिक होम लोन पर 8.45 फीसदी लेकर 10.30 फीसदी पर दे रही है। यह दर सालाना आधार पर है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 30 लाख रुपए लेकर 75 लाख रुपए से अधिक होम लोन पर 8.45 फीसदी-10.30 फीसदी पर उपलब्ध करवा रही है। यह दर सालाना आधार पर है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस

एलआईसी हाउससिंग फाइनेंस से होम लोन लेने वाले ग्राहक 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपए से अधिक तक का लोन ले सकते हैं। 30 लाख रुपये पर ग्राहक को 8.45-10.35 फीसदी, 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये पर ग्राहक को 8.45-10.75 फीसदी और 75 लाख रुपए से ऊपर पर ग्राहक को 8.45-10.75 फीसदी पर लोन मिल रहा है। यह दर सालाना आधार है।

HDFC लिमिटेड

इस वित्तीय संस्था से ग्राहक 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपये से अधिक का होम लोन ले सकते हैं। यहां पर 30 लाख रुपए पर 8.50 फीसदी-10.35 फीसदी, 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये पर 8.45 फीसदी-10.55 फीसदी और 75 लाख रुपये से अधिक पर 8.50 फीसदी-10.70 फीसदी पर लोन मिलेगा। यह सालाना आधार पर है।

बजाजा हाउसिंग फाइनेंस

बजाजा हाउसिंग फाइनेंस ग्राहकों को कम दरों में आवासीय ऋण मुहैया करवा रहा है। यहां 30 लाख रुपये से लेकर 70 लाख रुपए से अधिक का ग्राहक लोन से सकता है। इन राशि पर बैंक ग्राहकों से 8.50 फीसदी का सालाना ब्याज चर्जा कर रही है।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story