TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Kisan Yojana: आवारा पशुओं से अब UP के किसानों की नहीं खराब होगी फसलें, योगी सरकार ने तैयार कर मास्टर प्लान

CM Khet Suraksha Yojana: योगी सरकार मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेसिंग के लिए लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत में 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये की सब्सिडी राशि मुहैया करवाएगी।

Viren Singh
Published on: 25 July 2023 1:14 PM IST
UP Kisan Yojana: आवारा पशुओं से अब UP के किसानों की नहीं खराब होगी फसलें, योगी सरकार ने तैयार कर मास्टर प्लान
X
UP Kisan Yojana (सोशल मीडिया)

CM Khet Suraksha Yojana: आवरा व छुट्टा पशुओं की वजह से उत्तर प्रदेश के किसान बीते कई साल से परेशान हैं। इन पशुओं की वजह से किसानों की बोई हुई फसलें नहीं बच पा रही हैं, जिसका सीधा असर किसानों की आय पर पड़ा है। पहले से ही किसान अपनी आय को लेकर संघर्षरत है, ऊपर से आवरा पशुओं की वजह से खराब हो रही फसलों से वह दोहरी मार झेल रहा है। इतना ही नहीं, आवारा पशुओं के मुद्दे पर पर सूबे के विपक्षी दल भी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। फिलहाल, अब यूपी की योगी सरकार ने आवारा पशुओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सीएम खेत सुरक्षा योजना (CM Khet Suraksha Yojana) को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। इससे पहले योजना केवल यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में लागू थी। इस योजना के पूरे प्रदेश में लागू होने से आने वाले दिनों में आने वाले दिनों किसानों को छुट्टा व आवरा पशुओं की वजह से फसल खराब होने के डर से संघर्ष नहीं कराना पड़ेगा।

जानिए कितना रखा सरकार ने बजट

हालांकि आवारा पशुओं की समस्या फसल खराब होने की समस्या पूरे प्रदेश में फैली हुई है तो सरकार इस स्कीम दायरा भी बड़ा कर दिया है और इससे पूरे प्रदेश भर में लागू कर दिया है। योगी सरकार ने पहले इस योजना के लिए 75 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, लेकिन यह योजना अब पूरे प्रदेश में लागू हो गई है तो इसका बजट बढ़ाकर अब सरकार ने 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

जानिए क्या है सीएम खेत सुरक्षा योजना

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के जरिए किसानों का खेत सोलर फेसिंग के तहत सुरक्षित किया जाएगा। इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में सोलर फेसिंग के तार बिछा सकेंगे, जिसमें 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। इसके करंट से खेत में आने वाले पशुओं को केवल झटका लेगा, वह मरेंगे नहीं। साथ करंट के साथ सायरन की आवाज भी आएगी, जिससे किसान चौकाना हो जाएगा और अपनी खेती की ठीक रखवाली कर सकेगा।

जल्दी लागू होगी योजना

योगी सरकार मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत सोलर फेसिंग के लिए लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत में 60 फीसदी या 1.43 लाख रुपये की सब्सिडी राशि मुहैया करवाएगी। इस योजना का ड्राफ्ट कृषि विभाग ने तैयार कर लिया है। जल्दी ही यह ड्राफ्ट कैबिनेट पास आएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद इसको पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

आवारा पशु बना हुआ है चुनावी मुद्दा

आपको बता दें कि प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल के समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस लगातार योगी सरकार को आवारा पशुओं के मुद्दों पर लगातार घेर रही हैं। पिछले साल यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष दलों ने आवारा पशुओं का मुद्दा खुब उठाया था। हालांकि इस मुद्दे के बाद भी योगी सरकार दोबारा सूबे की सत्ता पर काबिज होने पर सफल रही, लेकिन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल आवारा पशुओं के मुद्दे का लाभ न उठा सकें, इसके लिए सरकार ने अभी से तैयार कर ली है और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को लागू करने जा रही है। इसके दो फायदे होंगे, एक तो किसानों को फसल खराब होने से राहत मिलेगी और दूसरा सरकार को आवारा पशुओं मुद्दे पर कोई घेर नहीं सकेगा।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story