×

CNG Gas Pump Kaise Khole: अगर कमाना चाह रहे लाखों रुपए महीना, तो खोलें CNG पंप, सरकार भी कर रही मदद, यहां करें अप्लाई

CNG Gas Pump Kaise Khole: अगर आप सीएनजी पंप यानी प्लांट लेने के कारोबार में इच्छुक हैं तो जान लें कि नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड सहज भारत योजना के तहत अपने विस्तार के लिए डीलरशिप की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत सीएनजी पंप व सीएनजी गैस उत्पादन प्लांट लगाने का मौका दे रही है।

Viren Singh
Published on: 27 Jun 2023 2:03 PM IST (Updated on: 27 Jun 2023 2:04 PM IST)
CNG Gas Pump Kaise Khole: अगर कमाना चाह रहे लाखों रुपए महीना, तो खोलें CNG पंप, सरकार भी कर रही मदद, यहां करें अप्लाई
X
CNG Gas Pump Kaise Khole (सोशल मीडिया)

CNG Gas Pump Kaise Khole: पैसा कमाना चाहते हैं और अपने खुद के व्यवसाय के मालिक बनना चाहते हैं, तो आपको यही करना चाहिए! आप सीएनजी पंप खोलकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की खपत को कम करने के उद्देश्य सीएनजी को बढ़ावा दे रही है। बाजार में लोगों के बीच सीएनजी गाड़ियों की मांग भी तेजी से बढ़ रही हैं। इस बढ़ती मांग के बीच सीएनजी प्लांट का कोराबार जोर पकड़ रहा है। ऐसे अगर आप सीएनजी प्लांट के कारोबार में जुड़ जाते हैं तो पहले दिन से कमाई का रास्त खुल जाता है। तो आइये जानते हैं कि कैसे रखें सीएनजी प्लांट के कारोबार में कदम?

यह कर रहा डीलरशिप की पेशकश

अगर आप सीएनजी पंप यानी प्लांट लेने के कारोबार में इच्छुक हैं तो जान लें कि नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड सहज भारत योजना के तहत अपने विस्तार के लिए डीलरशिप की पेशकश कर रही है। कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत सीएनजी पंप व सीएनजी गैस उत्पादन प्लांट लगाने का मौका दे रही है।

सरकार करती है मदद

अपना उद्यम शुरू करने वाले इच्छुक लोगों को सरकार के साथ साथ-साथ कंपनी भी कई सुविधाएं दे रही है। अगर आप सीएनजी पंप की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको सरकार से सब्सिडी, अगले पांच साल तक इनकम टैक्स में छूट के अलावा बैंकों से आसान लोन भी मिल सकेगा। इनके अलावा, आप कंपनी द्वारा दी जाने वाली निजी सेवाओं के संदर्भ में भी लाभ उठा सकते हैं।

सीएनजी पंप कौन स्थापित कर सकता है?

सीएनजी पंप के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। पहले से व्यवसाय से जुड़े लोग भी इसके लिए आवेदन दाखिल कर सकते हैं। नेक्सजेन ने सीएनजी पंप, सीएनजी गैस उत्पादन जैसे व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन जमा करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इसके अलावा लोग चाहें तो CNG वितरण करने वाली कंपनियों से भी सीधे डीलरशिप ले सकते हैं।

कितना निवेश चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति सीएनसी पंप को खोलता है तो उसको भारी मात्र में निवेश करना होगा। इसमें आवेदकों को करीब 75 लाख रुपये का खर्चा आएगा, जिसमें लाइसेंस शुल्क और पंप लागत शामिल है। इसके अलावा आवेदक के पास कम से कम 15000 से 16000 वर्ग फुट का स्पेस हो।

आवेदन कैसे करें

यदि आप वास्तव में इस अवसर का लाभ उठाने में रुचि रखते हैं, तो आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट- www.nexgenenergica.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।

  1. आप NEXGEN ENERGIA मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  2. आप अपनी प्रोफ़ाइल भी बना सकते हैं और अपना आवेदन [email protected] या Businessnge@gmail पर ईमेल कर सकते हैं।
  3. आवेदन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप 7419502123 पर मिस कॉल दे सकते हैं।
  4. आवेदन करने के लिए आपको आवेदन के साथ अपना विवरण जमा करना होगा।
  5. आवेदन जमा करने के बाद आपको एक हफ्ते के अंदर कंपनी से जवाब मिल जाएगा.

यहां से भी कर सकते हैं आवेदन

इन सबके अलावा लोग चाहे तों सीएनजी पंप खोलने के लिए इससे जुड़ी कंपनियां अखबार, वेबसाइट पर विज्ञापन देती हैं। इन विज्ञापन में वह सारी जानकारी होती है, जो पंप खोलने के लिए जरुरी होती है। वहीं, लोग चाहतें तो कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story