×

रुलाएगा डीजल-पेट्रोल: सरकार ने किया महत्त्वपूर्ण फैसला, यहां जानें कितना हुआ रेट

मौजूदा दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। शनिवार को मुंबई में पेट्रोल का रेट 93.49 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 86.95 रुपये, यानी कि लगभग 87 रुपये। वहीं चेन्नई में 89.39 रुपये और कोलकाता में 88.30 रुपये प्रति लीटर है।

SK Gautam
Published on: 6 Feb 2021 11:11 AM GMT
रुलाएगा डीजल-पेट्रोल: सरकार ने किया महत्त्वपूर्ण फैसला, यहां जानें कितना हुआ रेट
X
रुलाएगा डीजल-पेट्रोल: सरकार ने किया महत्त्वपूर्ण फैसला, यहां जानें कितना हुआ रेट

नई दिल्ली: साल 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश किया जा चुका है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एग्री इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का एग्री इन्फ्रा सेस का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि सरकार की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस सेस का भार ग्राहकों पर नहीं डाला जाएगा। इसे कंपनी से वसूला जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला एग्रीकल्चर सेक्टर को मजबूती देने के लिए किया है।

पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर

हालांकि मौजूदा दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। शनिवार को मुंबई में पेट्रोल का रेट 93.49 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 86.95 रुपये, यानी कि लगभग 87 रुपये। वहीं चेन्नई में 89.39 रुपये और कोलकाता में 88.30 रुपये प्रति लीटर है।

Diesel and petrol prices-2

वहीं अगर डीजल की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत 83.99 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 82.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 80.71 रुपये प्रति लीटर और राजधानी दिल्ली में 77.13 रुपये प्रति लीटर है। पिछले साल के मुकाबले देखें तो सिर्फ एक साल में पेट्रोल की कीमत में लगभग 20 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में लगभग 15 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ये भी देखें: आखिर क्या है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट

पिछले साल सात फरवरी को पेट्रोल डीजल के क्या दाम थे

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सात फरवरी 2020 को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.68 रुपये, 75.36 रुपये, 78.34 रुपये और 75.51 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी क्रमश: 65.68 रुपये, 68.04 रुपये, 68.84 रुपये और 69.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कच्चे तेल के दामों की तुलनाइंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का कारोबार 55.13 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

Diesel and petrol prices-2

ये भी देखें: 3 प्रेमियों से अवैध संबंध का पति ने किया विरोध, पत्नी ने कुल्हाड़ी से कटवा दिया

वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का कारोबार 51.09 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था। वहीं वर्तमान में कच्चे तेल के दाम की बात करें तो यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर 51 सेंट यानी 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 56.73 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 45 सेंट यानी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 59.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story