×

बर्ड फ्लू का खौफ: यहां सस्ते में मिल रहे अंडे, 40 रुपये किलो बिक रहा चिकन

देश ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी चिकन मंडी होने का दावा करने वाली गाज़ीपुर मंडी के व्यापारी 40 रुपये किलो चिकन बेच रहे हैं। जबकि चार दिन पहले तक यहां 95 से 105 रुपये किलो तक बिक रहा था। चिकन की बिक्री पर 50 फीसदी तक कमी आई है।

SK Gautam
Published on: 9 Jan 2021 6:33 AM GMT
बर्ड फ्लू का खौफ: यहां सस्ते में मिल रहे अंडे, 40 रुपये किलो बिक रहा चिकन
X
बर्ड फ्लू का खौफ: यहां सस्ते में मिल रहे अंडे, 40 रुपये किलो बिक रहा चिकन

नई दिल्ली: कोरना वायरस के बाद बर्ड फ्लू की खबरों के बाद चिकन के दाम आधे से भी कम रह गए हैं। बर्ड फ्लू फैलने के बाद अंडों के रेट में ऐसा कोई बड़ा फर्क नहीं आया है। इतना ही नहीं रेट के साथ-साथ अंडों की डिमांड में भी कोई कमी नहीं आई है। वहीं दूसरी और चिकन के दाम कम तो हो गए गए हैं लेकिन इसको खाने में कोई कमी नहीं आई है।

चिकन की बिक्री पर 50 फीसदी तक कमी

देश ही नहीं एशिया की सबसे बड़ी चिकन मंडी होने का दावा करने वाली गाज़ीपुर मंडी के व्यापारी 40 रुपये किलो चिकन बेच रहे हैं। जबकि चार दिन पहले तक यहां 95 से 105 रुपये किलो तक बिक रहा था। चिकन की बिक्री पर 50 फीसदी तक कमी आई है।

Egg chicken rate-3

चिकन और अंडा बाज़ार को लेकर अफवाह-पोल्ट्री फार्म के मालिक

पोल्ट्री फार्म के मालिक और यूपी एग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली का कहना है, "जिस शहर या राज्य की मुर्गियों में बर्ड फ्लू की तस्दीक नहीं हुई है वहां प्रशासन को चाहिए कि चिकन और अंडा बाज़ार को लेकर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर लगाम लगाए। इससे हज़ारों करोड़ रुपये के पोल्ट्री कारोबार पर असर पड़ता है। यह तो विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कह चुका है कि अगर अंडा और चिकन अच्छी तरह से पकाकर खाया जाए तो सभी तरह के वायरस मर जाते हैं।"

ये भी देखें: आपके खाते पर इन ऐप्स की है नजर, डाउनलोग करते ही अकाउंट हो जाएगा खाली

यहां जानें किस शहर में है 100 अंडे की कितनी कीमत

अगर चार दिन पहले की बात करें तो देश की अलग-अलग मंडियों में 100 अंडे के दाम 580 रुपये से लेकर 470 रुपये तक थे। लेकिन आज चार दिन बाद बर्ड फ्लू की खबरें आने के बाद अंडे के दाम पर बहुत ही मामूली सा फर्क आया है। साथ ही डिमांड भी मुश्किल से 5 से 10 फीसद ही कम हुई है।

गोरखपुर में 560, पूर्वांचल 560, फैज़ाबाद 545, वाराणसी 535, लखनऊ 509, इलाहबाद में 500 रुपये के 100 अंडे बिक रहे हैं। सूरत में 490, कोलकाता 488, गोदावरी-विजयवाड़ा में 480, झांसी-ग्वालियर, आगरा 470 के रेट से बिक रहे हैं।

Egg chicken rate

ये भी देखें: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब होम लोन की दरों में मिलेगी छूट

हरियाणा मंडी में आज का रेट 470 रुपये

देश की सबसे बड़ी बरवाला, हरियाणा मंडी में आज का रेट 470 रुपये का है। सोशल मीडिया पर यह खबर आने के बाद कि बरवाला में मुर्गियों बर्ड फ्लू से मर रही हैं, इसलिए अंडों के रेट में यहां बड़ा अंतर आया है। हालांकि इस खबर की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 5-6 दिन पहले तक यहां भी अंडों का रेट 550 रुपये था। इस माहौल में भी देशभर में सबसे सस्ता अंडा पूना-अकोला में 420 रुपये के हिसाब से बिक रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story