TRENDING TAGS :
Flower Cultivation Subsidy: फूल का धंधा सबसे अच्छा, कमाई सालाना 5-6 लाख रुपए
Flower Cultivation Subsidy: बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत फूलों की खेती करने वाले किसानों 70 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। जानिए कैसे करें इसकी खेती?
Flower Cultivation Subsidy: आज के दौर में किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पारंपरिक फसलों में कम बल्कि व्यावसायिक फसलों को उगाने पर अधिक ध्यान दे रहा है। इससे हो क्या रहा है कि व्यावसायिक फसलों से किसानों को बाजार में अच्छा भाव मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक परिस्थिति पहले की तुलना में काफा अच्छी होने लगी है। व्यावसायिक फसलों में कई प्रकार की फसलों की खेती शामिल होती है। इसमें बागवानी की भी खेती जुड़ी होती है। व्यावसायिक फसल में यदि कोई भी किसान बागवानी की खेती करता है तो इसको और अधिक मुनाफा कमाने का चांस रहता हैं, क्योंकि बाजार में इन फसलों के प्रोडक्ट की मांग हमेशा रहती है। यदि आप किसान हैं और अधिक पैसा अर्जित करना चाहते हैं तो आप भी बागवानी फसलों की खेती कर सकते हैं। इसमें खात बात यह होती है कि कई राज्य की सरकारें किसान भाइयों को इसकी खेती के लिए के अनुदान भी प्रदान करती हैं। ऐसे में आपके पास एक अच्छा मौका है अधिक पैसा कमाने का
फूलों में गेंदा की खेती है सबसे जबरदस्त
हम बात कर रहे हैं बागवानी फसल में गेंदा फूल की खेती की है। बाजार में गेंदा फूल की मांग अधिक रहती है। लोग पूजा अनुष्ठान से साथ घरों की साज-सजावट में गेंदा के फूल का अधिक उपयोग करते हैं। जिस वजह से इसकी मांग अन्य फूल की तुलना में अधिक रहती है और यह मांग बारहमासी रहती है। इस मांग को देखते हुए जो भी किसान गेंदा के फूल की खेती कर रहे हैं, वह मालामाल हो रहे हैं। राज्य सरकारें भी इसकी खेती के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही हैं।
इस वजह से मिल रही सब्सिडी
बिहार सरकार प्रदेश में फूलों की खेती का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी खेती करने वाले वाले किसानों को अनुदान मुहैया करवा रही है। बिहार सरकार का मनाना है कि फूल एक नगदी फसल है। इसको बोने से किसान को अधिक आय प्राप्त होती है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसके अलावा कई और राज्य की सरकारें भी फूलों की खेती के लिए सब्सिडी प्रदान करवा रही हैं। यह जानकारी पता करने के लिए आपको राज्य के जिले के कृषि विभाग से संपर्क करना होगा। वहीं, कुछ लोगों का मनाना है कि फूल की खेती करने वाले किसान ज्यादा खुशहाल जीवन जी रहे हैं, क्योंकि उनको इससे कमाई अच्छी मिल रही है।
बिहार सरकार दे रही 70 प्रतिशत सब्सिडी
बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत फूलों की खेती करने वाले किसानों 70 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान कर रही है। ऐसे में बिहार का किसान यदि गेंदा फूल की खेती करता है तो खेती की लागत 70 फीसदी हिस्सा की पूंजी सरकार की ओर से मिलेगी, बाकी 30 फीसदी अपने पास से खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में यदि कोई किसान चाहते तो उद्यान विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा योजना के बारे में डिटेल जानकारी hotiagriculture. bihar.go.in वेबसाइट पर पा सकता है।
खेती की लागत 40 हजार निर्धारित
उद्यान विभाग के मुताबिक, बिहार सरकार ने एक हेक्टेयर पर गेंदा की खेती करने की लाग 40 हजार रुपये तय की है। इस 40 हजार रुपये पर वह 70 फीसदी किसान को सब्सिडी प्रदान करवाएगी। गेंदा की खेती करने वाले किसानों को 1 हेक्टेयर पर 28 हजार रुपये फ्री में देगी। ऐसें में किसान भाई के पास काफी अच्छा मौका है कि गेंदा की खेती पर सब्सिडी प्राप्त कर बंपर कमाई करने का।
ऐसे करें गेंदा फूल की खेती
भारत में मुख्य रूप से अफ्रीकन और फ्रेंच गेंदा की खेती होती है। इसकी खेती साल में तीन बार होती है। खरीफ सीजन में गेंदे की रोपाई आमतौर पर जून-जुलाई करते हैं, लेकिन जहां पानी की उपलब्धता है तो अगस्त तक भी कर सकते हैं। इसकी खेती का अक्टूबर से फरवरी तक फूलने का समय आ जाता है। दीपावली तक फूलों की आवक आ आती है। इसके अलावा सर्दी, गर्मी एवं वर्षा तीनों मौसम में आसानी से गेंदा फूल की खेती होती है। अच्छा उत्पादन के लिए 15 से 30 डिग्री सेल्सिय का तापमान होना चाहिए। गेंदा का फूल लगाने से पहले खेत को तीन से 4 बार जुताई करवा लें, तभी अच्छा रहेगा।
इतनी होगी कमाई
एक एकड़ की खेती में किसान भाई हर हफ्ते 3 क्विंटल फूल प्राप्त करना सकता है। इसकी एक बार खेती करने के बाद किसान दो साल तक फूल प्राप्त कर सकता है। बाजार में आमतौर पर गेंदे फूल की कीमत 70 रुपये प्रतिकिलो तक होती है। त्यौहार के समय इसकी कीमत और बढ़ जाती है। यह फूल कई बार निकलते हैं। यदि आपको बाजार में फूल का 70 रुपये किलों दाम मिल जाए तो आराम से आप हफ्ते में 20 हजार रुपये की कमाई कर सकते है। यदि आपके पास 1 हेक्टेयर भी जमीन है तो आप इसकी खेती कर हर साल करीब 5-6 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।