×

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 10 हजार रुपए हुआ सस्ता

देश में कोरोना वैक्‍सीन आने और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद सोना और चांदी की कीमतों में उठापटक शुरू हो रही है। अगस्‍त 2020 से अब तक सोना की कीमतों में करीब 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

Ashiki
Published on: 15 Feb 2021 11:19 AM IST
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 10 हजार रुपए हुआ सस्ता
X
कोरोना काल: सोने-चांदी की कीमतों में करीब दस हजार रुपये तक की हुई गिरावट

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वैक्‍सीन आने और टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद सोना और चांदी की कीमतों में उठापटक शुरू हो रही है। अगस्‍त 2020 से अब तक सोने की कीमतों में करीब दस हजार प्रति ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी करीब दस हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गयी है।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग: फिर महंगा हुआ तेल, चेक करें नया रेट

रिपोर्ट के मुताबिक सोने के भाव ने कोरोना संकट के बीच अगस्त 2020 में 56, 200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्तर छुआ था। वहीं, चांदी इस दौरान 77,840 रुपये प्रति किग्रा के शीर्ष स्‍तर पर पहुंच गई थी। वहीं दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 13 फरवरी 2021 को 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। जबकि, चांदी लुढ़ककर 67,894 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई।

कस्टम ड्यूटी कम होने से भी बढ़ी उठापटक

बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किया। इस बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेज उठापटक शुरू हो गई है। बता दें कि 1 फरवरी 2021 को सोने में 1324 रुपये की गिरावट हुई थी और ये 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी में करीब 3़461 रुपये की तेजी देखी गई और ये 72,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी।

gold silver price

ये भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price: महंगाई का झटका, 50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलिंडर

निवेश से हो सकता है बड़ा मुनाफा

सोने की कीमत में पिछले वर्षों की तरह इस साल भी बढ़ोतरी हुई तो ये 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर अनुमान सही रहा तो मौजूदा कीमतों पर गोल्‍ड में निवेश लोगों को तगड़ा फायदा करा सकता है। जानकारों के मुताबिक 2020 में कोरोना संकट के कारण अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण लोगों ने गोल्‍ड को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प मानकर जमकर पैसा लगाया और इसकी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, वैक्‍सीन आने और आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण सोने की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है।



Ashiki

Ashiki

Next Story