TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोने का भाव हुआ इतना: खरीदने से पहले जरूर देखें ये, चाँदी की भी कीमत में बदलाव

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.06 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम था, साथ ही चांदी वायदा 0.35 प्रतिशत से बढ़कर 69,583 रुपये प्रति किलो पर थी। बता दें, पिछले सत्र में सोना 0.22 प्रतिशत कम हुआ था और चांदी 1.5 प्रतिशत पर गिरी थी।

Vidushi Mishra
Published on: 24 Feb 2021 12:02 PM IST
सोने का भाव हुआ इतना: खरीदने से पहले जरूर देखें ये, चाँदी की भी कीमत में बदलाव
X
सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,809.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 प्रतिशत से बढ़कर 27.73 डॉलर प्रति औंस हो गई।

नई दिल्ली: सोने का वायदा भाव आज भारतीय बाजारों में सामान्य रहा। ऐसे में एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.06 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम था, साथ ही चांदी वायदा 0.35 प्रतिशत से बढ़कर 69,583 रुपये प्रति किलो पर थी। बता दें, पिछले सत्र में सोना 0.22 प्रतिशत कम हुआ था और चांदी 1.5 प्रतिशत पर गिरी थी। इस समय लगने न होने की वजह से सोने-चांदी की बाजारों में ज्यादा रौनक नहीं दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें... देश में पिछले 24 घंटे में 13742 नए कोरोना केस आए सामने, 104 लोगों की मौत

सोना प्लैटिनम चांदी

ऐसे में वैश्विक बाजारों में आज सोने की दरें ठीक-ठाक ऊंची रहीं। जिसके चलते सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,809.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 प्रतिशत से बढ़कर 27.73 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लैटिनम 1.4 प्रतिशत चढ़कर 1,253.76 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,360.69 डॉलर का हो गया।

बता दें, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स सोमवार के 1,115.4 टन की अपेक्षा मंगलवार को 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,110.44 टन हो गई।

Gold फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...रामदेव ने खेला कोरोनिल का खेल, अब नए अवतार में आई सबके सामने

सोने की कीमत

स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसकी कीमतों में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

बीते साल 2020 में सुरक्षित निवेश के तौर पर स्वर्ण आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा। जिससे गोल्ड ईटीएफ में 6,657 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। वहीं एक साल और पहले 2019 में स्वर्ण ईटीएफ में सिर्फ 16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। लेकिन 2019 में लगातार छह साल की शुद्ध निकासी के बाद इसमें शुद्ध खरीदारी हुई थी।

ये भी पढ़ें...दिल्ली नहीं जा सकते! इन 5 राज्यों को सरकार का आदेश, बदला ट्रैवल का ये नियम



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story