×

सोना 6000 रुपये सस्ता: कर लें गहनों की खरीददारी, यहां जानें नया रेट

एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.4% गिरकर 50,180 प्रति 10 ग्राम पर, जबकि चांदी वायदा 1.6% गिरकर 60,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इस सप्ताह दुनिया भर में कीमती धातु की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

Newstrack
Published on: 23 Sept 2020 12:23 PM IST
सोना 6000 रुपये सस्ता: कर लें गहनों की खरीददारी, यहां जानें नया रेट
X
सोना 6000 रुपये सस्ता: कर लें गहनों की खरीददारी, यहां जानें नया रेट

नई दिल्ली: भारत में सोने और चांदी की मांग सबसे ज्यादा होती है क्योंकि यहां के लोग सोने-चांदी के आभूषण पहनने के शौकीन होते हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हर क्षेत्र में मंदी ने अपने पैर पसार लिए हैं। इधर दूसरी वेव आने की आशंका के चलते निवेशकों ने डॉलर में अब सेफ इन्वेस्टमेंट खरीदारी शुरू कर दी है। इसीलिए अमेरिकी डॉलर (US Dollar) में तेजी आ गई है, जिसका असर सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों पर दिख रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

कीमती धातु की कीमतों में भारी गिरावट

एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.4% गिरकर 50,180 प्रति 10 ग्राम पर, जबकि चांदी वायदा 1.6% गिरकर 60,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इस सप्ताह दुनिया भर में कीमती धातु की कीमतों में भारी गिरावट आई है। पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट आई, वहीं सोमवार को सोने के दाम 1,200 रुपये टूट गए थे।

gold price-2

ये भी देखें: चमत्कारी दिन: सप्ताह के इस ‘वार’ को करेंगे ये काम, तो किस्मत रहेगी मेहरबान

सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम, 6000 रुपये तक सस्ता

पिछले महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने के दाम अब भी करीब 6000 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे हैं। 7 अगस्त को एमसीएक्स पर सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे। वहीं, सर्राफा बाजार में दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। इसके अब 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर है। इस लिहाज से 99.9 फीसदी वाले शुद्ध सोने के दाम 5000 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हो गए है।

सोने की कीमतों में गिरावट की वजह

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सपोर्ट प्राइस यानी हाजिर बाजार में आज दाम गिरकर 1900 डॉलर प्रति औेंस पर आ गए है। अमेरिकी डॉलर में तेजी का रुख है। डॉलर सूचकांक अन्य मुद्राओं के मुकाबले आठ सप्ताह के शिखर पर पहुंच गया।

Dollar

ये भी देखें: जबरदस्त ठुमकों से सपना ने लूटा सभी का दिल, वीडियो हो रहा वायरल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी वेव आने की आशंका के चलते निवेशकों ने डॉलर में अब सेफ इन्वेस्टमेंट खरीदारी शुरू कर दी है। इसीलिए, अमेरिकी डॉलर में तेजी का रुख बना हुआ है।



Newstrack

Newstrack

Next Story