×

फिर सोना हुआ सस्ता: प्रति 10 ग्राम 7600 रुपये की गिरावट, जल्द कर लें खरीददारी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दो महीने के दौरान सोना 278 डॉलर प्रति औंस यानी 14.18 फीसदी टूटा है, जबकि भारत में सोने के भाव में 7,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। चांदी भी घरेलू वायदा बाजार में 6,000 रुपये प्रति किलो फिसली है।

SK Gautam
Published on: 8 March 2021 6:19 AM GMT
फिर सोना हुआ सस्ता: प्रति 10 ग्राम 7600 रुपये की गिरावट, जल्द कर लें खरीददारी
X
फिर सोना हुआ सस्ता: प्रति 10 ग्राम 7600 रुपये की गिरवाट, जल्द कर लें खरीददारी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था जैसे-तैसे पटरी पर आ रही है, इस बीच डॉलर में आई मजबूती का असर सोने-चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है जिसमें लगातार गिरावट जारी है। बता दें कि बीते दो महीने में सोने के दाम में करीब 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। डॉलर में आई मजबूती से सोने के साथ-साथ चांदी के दाम पर और दबाव बढ़ गया है। हालांकि सोने के मुकाबले चांदी में गिरावट कम है।

सोने के भाव में 7,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दो महीने के दौरान सोना 278 डॉलर प्रति औंस यानी 14.18 फीसदी टूटा है, जबकि भारत में सोने के भाव में 7,600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। चांदी भी घरेलू वायदा बाजार में 6,000 रुपये प्रति किलो फिसली है।

Gold Rate-2

वैक्सीन आने के बाद से ही सोने और चांदी पर दबाव-केडिया

कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञ केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, डॉलर में मजबूती और बांड यील्ड में इजाफा होने के साथ-साथ बीते कुछ महीनों के दौरान शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी के बाद बुलियन में निवेश के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी में कमी आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन आने के बाद से ही सोने और चांदी पर दबाव बढ़ने लगा था।

ये भी देखें: गोरखपुर: झिझक छोड़ चौराहों पर अपनी ऑटो में सवारी भरती हैं संगीता चौधरी

अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अच्छे संकेत आने लगे हैं

जानकारों का कहना है कि टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर शुरुआत में चिंता बनी हुई थी। मगर, टीकाकरण कार्यक्रम जोर पकड़ने के बाद अब वह चिंता भी दूर हो गई है और दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटने से अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अच्छे संकेत आने लगे हैं।

dolar

इन सभी कारकों से सोने और चांदी की चाल मंद पड़ गई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने का भाव 44217 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा जोकि इस साल की ऊंचाई 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम से 7,658 रुपये यानी 14.76 फीसदी कम है।

ये भी देखें: अकाली दल के विधायकों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

silver

चांदी का सबसे ऊंचा स्तर 70,864 रुपये प्रति किलो

वहीं, चांदी का भाव MCX पर 64,790 रुपये प्रति किलो तक टूटा जबकि इस साल जनवरी में चांदी का सबसे ऊंचा स्तर 70,864 रुपये प्रति किलो रहा है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 1,684.05 डॉलर प्रति औंस तक टूटा जबकि इस साल छह जनवरी को सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,962.50 डॉलर प्रति औंस था। वैश्विक बाजार में सोने का भाव बीते दो महीने में 278.45 डॉलर यानी 14.18 फीसदी टूटा है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story