×

लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, फटाफट जानिए नई कीमत

आज से 17 मई तक देश का तीसरा लॉकडाउन शुरू हो गया है। पहले दो चरणों में सोने-चांदी के भाव ने आसमान छूए हैं। मई के पहले बिजनेस का दिन सोमवार दोपहर सोना 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 900 रुपये सस्ती हो गई है। अगर 22 कैरेट सोने की बात करें

suman
Published on: 4 May 2020 8:01 PM IST
लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, फटाफट जानिए नई कीमत
X

नई दिल्ली: आज से 17 मई तक देश का तीसरा लॉकडाउन शुरू हो गया है। पहले दो चरणों में सोने-चांदी के भाव ने आसमान छूए हैं। मई के पहले बिजनेस का दिन सोमवार दोपहर सोना 180 रुपये उछलकर 45913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी 900 रुपये सस्ती हो गई है। अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो सोमवार को इसका भाव 44210 रुपये और 18 कैरेट का भाव 36580 रुपये पर पहुंच गया। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।

यह पढ़ें....मिली राहत: डीएम ने लिए अहम फैसले, अब सिर्फ इन दिनों में खुलेंगी ये दुकानें

इस वेबसाइट के मुताबिक 4 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे। सोना के भाव 213 रुपए की तेजी के साथ 45,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। उधर चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,410 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना के जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 213 रुपए अथवा 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,764 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रेक्ट की कीमत 328 रुपए अथवा 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,024 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 6,221 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

यह पढ़ें....मजदूरों की मदद के लिए कांग्रेस को चाहिए ये, सीएम योगी को पत्र लिखकर की मांग

बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि हाजिर मांग के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना के वायदा कीमतों में तेजी आई। उधर ग्लोबल स्तर पर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,713.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।देशभर में 22 कैरेट सोना का भाव प्रति 10 ग्राम 44,560 रुपए है जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 46,300 रुपए है।

सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव बात करें, तो सोमवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.56 फीसद या 4.28 डॉलर की गिरावट के साथ 761.88 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पेलैडियम का वैश्विक हाजिर भाव 0.55 फीसद या 10.54 डॉलर के उछाल के साथ 1928.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।



suman

suman

Next Story