TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gold Silver Price: फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, चेक करें नया रेट

अगर आप सोने चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले ज़रा आज के लेटेस्ट रेट पर नज़र डालना ना भूलें । भारतीय बाजारों में आज सोने के भाव में एक हफ्ते बाद हलचल देखने को मिली।

Monika
Published on: 29 Jan 2021 8:20 PM IST
Gold Silver Price: फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, चेक करें नया रेट
X
GOLD SILVER Rate: 5 दिन के बाद फिर सोना में आई चमक, चांदी हुआ इतना महंगा

नई दिल्ली: अगर आप सोने चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले ज़रा आज के लेटेस्ट रेट पर नज़र डालना ना भूलें । भारतीय बाजारों में आज सोने के भाव में एक हफ्ते बाद हलचल देखने को मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, शुकर्वार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 132 रुपये बढ़कर 48,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार सत्र में 48,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये है रेट

वही चांदी भी सोने के आसपास दिखा। पिछले कारोबार सत्र में चांदी 65,495 पर बंद हुई थी। जबकि आज चांदी 2,915 रुपये से बढ़कर 68,410 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,844.35 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.35 डॉलर प्रति औंस पर था।

भारतीय भाज़रों पर पड़ा असर

बढ़ते भाव को देखते हुए एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, न्‍यूयॉर्क का कमोडिटी एक्‍सचेंज लगातार बढ़त बनाए हुए है। उन्होंने बताया कई इसके चलते भारतीय बाजारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

गुरुवार को सोने चंदा का रेट

आपको बता दें, कि सर्राफा बाजारों में आज सोने चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का रेट 109 रुपए प्रति 10 ग्राम घटकर 48,183 रुपए हो गया। जबकि चांदी के रेट में गुरुवार को हल्की कमी दर्ज की गई। आज चांदी की कीमतों में महज 146 रुपए प्रति किग्रा की गिरावट हुई, जिसके बाद दाम 65,031 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: कम सैलरी पाने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगी ये सुविधाएं, सरकार ने दी राहत

भारत में 2021 बजट का इंतज़ार

डॉलर के स्थिर होने के कारण लगातार पांच दिनों से गिरावट देखी गई थी। जिसके बाद आज भारतीय बाज़ारों में सोने की कीमतों में तेज़ी दिखी। चांदी केवल दो दिन में 2000 रुपये से अधिक बढ़ गई है। चांदी की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट्स में गिरावट आई है और यह 0.7% गिरकर 26.18 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है। ट्रेडर्स अमेरिका में राहत पैकेड पर टकटकी लगाए हुए हैं। वहीं, भारत में भी बजट 2021 का इंतजार हो रहा है।

ये भी पढ़ें : क्या युवाओं को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता? PIB Fact Check ने किया यह दावा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story