TRENDING TAGS :
UP Gold Silver Price Today: सोना के भाव में आई गिरावट तो चांदी ने दिखाई तेजी, जानें अब अपने शहर का कीमती आभूषण का भाव
UP Gold Silver Price Today: राज्य में सोना 160 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी प्रतिकिलो 700 रुपये महंगी हुई है। ऐसे अगर आप आज सर्राफा बाजार से केवल सोने को खरीदने का मन बना रह हैं तो राहत का विषय है और कम दाम चुकाने होंगे।
UP Gold Silver Price Today 26 March 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 26 मार्च, 2023 को सोना और चांदी (Gold And Silver) की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं। रविवार को प्रदेश मे जहां एक तरफ सोने के भाव से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर से चांदी के भाव में लोगों को रूलाया है। यानी सोना सस्ता हुआ है और चांदी महंगी हुई है। यूपी में सोने के भाव में बीते कई दिनों बाद गिरावट आई है। राज्य में सोना 160 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, जबकि चांदी प्रतिकिलो 700 रुपये महंगी हुई है। ऐसे अगर आप आज सर्राफा बाजार से केवल सोने को खरीदने का मन बना रह हैं तो राहत का विषय है और कम दाम चुकाने होंगे।
लखनऊ में सोने के भाव (Lucknow Mein Sone Ka Bhav Kya Hai)
यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट की तुलना में 22 कैरेट सोने के भाव ज्यादा गिरे हैं। शहर में 24 कैरेट सोना 160 रुपए सस्ता हुआ है और उसके बाद यह 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोना 200 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हुआ है और यह 54,950 रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को शहर में इसके भाव में वृद्धि हुई थी। 24 कैरेट सोना 60,150 रुपये और 22 कैरेट सोना 55,150 रुपये पर था।
लखनऊ में चांदी के भाव (Lucknow Mein Chandi Ka Bhav Kya Hai)
वही, रविवार को लखनऊ में सोने की तुलना में चांदी के भाव में जोरदार वृद्धि देखने को मिली है। शहर में 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव 700 रुपए मंहगा होकर 73,300 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गय है। इससे पहले यहां शनिवार को भी चांदी के भाव में इजाफा हुआ था। तब चांदी 72,600 रुपये पर था।
अन्य शहर में सोना चांदी का भाव
कानपुर
54,950 (22 कैरट)
59,960(24 कैरट)
आगरा
54,950 (22 कैरट)
59,960 (24 कैरट)
नोएडा
54,950 (22 कैरट)
59,960 (24 कैरट)
गाजियाबाद
54,950 (22 कैरट)
59,960 (24 कैरट)
वाराणसी
54,950 (22 कैरट)
59,960 (24 कैरट)
मथुरा
54,950 (22 कैरट)
59,960 (24 कैरट)
सोना लेते इन बातों का दें ध्यान
यूपी सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो भाव जारी होते हैं, वह सांकेतिक दाम होते हैं। इसमें जीएसटी और अन्य किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगा होता है। इसके सही दाम पता करने के लिए आपको अपने नजदीकि सर्राफा बाजार से संपर्क करना पड़ेगा। वहीं, सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान करता है।
घर बैठे पता करें सोने का भाव
घर बैठे भी सोने के भाव की जानकारी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।