×

UP Gold Silver Price Today: सोना महंगा होकर पहुंचा 60 हजार पार, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें अपने शहर का भाव

UP Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार से सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी मालूम कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।

Viren Singh
Published on: 19 March 2023 12:58 PM IST
UP Gold Silver Price Today: सोना महंगा होकर पहुंचा 60 हजार पार, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें अपने शहर का भाव
X

UP Gold Silver Price Today 19 March 2023: अगर कीमती आभूषण सोना और चांदी को खरीदने का मन बना रहा हैं तो यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण खबर होने वाली हैं। यूपी सर्राफा बाजार में 19 मार्च, 2023 को कीमती आभूषण सोना चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी हो गए हैं। प्रदेश में रविवार को सोना चांदी के भाव में जबदरदस्त इजाफा देखने को मिला है। यह इजाफा ग्लोबल मार्केट में कीमती आभूषण के दाम बढ़ने की वजह से आया है।

दरअसल, अमेरिका में तीन बैंक बंद होने और स्विस बैंकिंग दिग्गज-क्रेडिट सुइस के शेयरों में भारी गिरावट के कारण उथल-पुथल की वजह से सोने और चांदी के भाव जोरदार उछाल आई है। इस वजह से यूपी में सोना 60 हजार के पार चला गया है तो वहीं चांदी 72 हजार के पार ट्रेंड कर रही है। ऐसे अगर आप दोनों में किसी भी कीमती आभूषण को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो बाजार जाते वक्त अपनी जेब पोढ़ी करके जाएं।

लखनऊ में आज का सोना का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में रविवार को 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में जोरदार वृद्धि हुई है। 24 कैरेट सोना 1,630 रुपये महंगा होकर 60,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गया है,जो कि इसका अब तब सबसे उच्चतम स्तर है। 22 कैरेट सोना 1500 रुपये महंगा होकर 55,450 रुपये पर पहुंची गई है, जो कि इसका भी यह अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले शनिवार को भी शहर में सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई थी। 24 कैरेट सोना 58,480 रुपए पर और 22 कैरेट सोना 53,950 रुपये पर था।

लखनऊ में आज का चांदी का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में कल की तुलना में रविवार को जबरदस्त वृद्धि हुई है। शहर में चांदी के भाव में 2300 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ है। इसके बाद चांदी 72,100 रुपये प्रतिकिलो पर आ गई है। इससे पहले कल शहर में चांदी का भाव 69,800 रुपये प्रतिकिलो था।

यूपी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,545 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 44,360 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 55,450 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 54, 500 रुपए

यूपी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 6,047 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 48,376 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 60, 470 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 6,04,700 रुपए

अन्य शहरों में कीमती आभूषण के भाव

कानपुर

55450 (22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

आगरा

55450 (22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

नोएडा

55450 (22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

गाजियाबाद

55450 (22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

वाराणसी

55450 (22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

मथुरा

55450(22 कैरट)

60470 (24 कैरट)

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जारी हुए दाम सांकेतिक होते हैं। इसमें कोई जीएसटी और किसी भी प्रकार का कोई अन्य कर नहीं जोड़ा होता है। अगर आपको इसके सटीक भाव की जानकारी चाहते हैं तो आप अपने शहर के नजदीकी सर्राफा बाजार से पता कर सकते हैं। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें, क्योंकि हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान होती है। इसके अलावा सोने की शुद्धता पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक एप बनाया है। बीआईएस केयर एप से सोने की शुद्धता पता कर सकते हैं।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story