×

अच्छी खबर! Work From Home की अवधि बढ़ी, 28 दिन की पेड लीव का ऐलान

फ्लिपकार्ट ने उन टीम्स को ऑफिस बुलाने का काम जारी रखा है, जिन्हें रोस्टर बेसिस पर पहले ही ऑफिस से काम करना पड़ रहा है। हालांकि, अन्य सभी कर्मचारी घर से ही काम करना जारी रखेंगे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 5 Dec 2020 4:31 AM GMT
अच्छी खबर! Work From Home की अवधि बढ़ी, 28 दिन की पेड लीव का ऐलान
X
कंपनी ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों के लिए 28 दिन की खास लीव पॉलिसी का भी ऐलान किया है

नई दिल्ली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने 12,000 कर्मचारियों के घर से काम (Work From Home) करने की अवधि को मई 2021 तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों के लिए 28 दिन की खास लीव पॉलिसी का भी ऐलान किया है। कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। इस बीच अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने 12,000 कर्मचारियों को घर से काम करने की अवधि बढ़ा दी है।

'बैक टू ऑफिस प्लान'

अब ये कर्मचारी 31 मई 2021 तक 'वर्क फ्रॉम होम' पॉलिसी के तहत घर से काम करेंगे। वॉलर्माट की स्वामित्व वाली इस फर्म ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। फ्लिपकार्ट ने अपने 'बैक टू ऑफिस प्लान' के दूसरे चरण को अगले साल मई तक रोक दिया है। दिन पहले ही अमेजन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अवधि जून 2021 तक बढ़ा दी है।

यह पढ़ें...RBI ने बदला नियम: जल्द लागू होंगे ATM से जुड़े ये बदलाव, लेन-देन की बढ़ी सीमा

बहुत लचीलापन

फ्लिपकार्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले कई महीनों में, हमने पूरी तरह से काम करने, सहयोग करने और आशावादी रहने के नए तरीकों को अपनाने के दौरान महामारी से निपटने में बहुत लचीलापन दिखाया है।

flipkart2

नियमों के आधार पर कर्मचारी घर आएंगे

फ्लिपकार्ट ने उन टीम्स को ऑफिस बुलाने का काम जारी रखा है, जिन्हें रोस्टर बेसिस पर पहले ही ऑफिस से काम करना पड़ रहा है। हालांकि, अन्य सभी कर्मचारी घर से ही काम करना जारी रखेंगे।

यह पढ़ें...देहरादूनः BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 120 दिन की अपनी देशव्यापी यात्रा शुरू करेंगे

वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के अलावा फ्लिपकार्ट ने कोविड केयर लीव (Covid Care Leaves) भी पेश किया है। अगर कोई कर्मचारी ​कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें इसके तहत 28 दिनों की छूट्टी मिलेगी। ये छूट्टी पेड़ होगी यानी कर्मचारियों के पेमेंट में कटौती नहीं की जाएगी।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story