TRENDING TAGS :
होंडा का अगला फोकस भारत के गांव, कंपनी ने की ये तैयारी...
अब बाइक कंपनी होंडा ने नई पहल की है। टू व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में रूरल मार्केट की ओर पूरा फोकस कर रही है। कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नए कस्टमर्स को जोड़ने की जोरदार कोशिश में है।
नई दिल्ली : अब बाइक कंपनी होंडा ने नई पहल की है। टू व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में रूरल मार्केट की ओर पूरा फोकस कर रही है। कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नए कस्टमर्स को जोड़ने की जोरदार कोशिश में है।
यह पढ़ें...UP में कोरोना का तांडव: इन जिलों में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर का टारगेट
कंपनी ने कहा है कि वह ग्रामीण भारत के लिए सस्ती बाइक और स्कूटर लेकर आएगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर का टारगेट देश में और नई बाइक और स्कूटर पेश करना है। कंपनी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नए कस्टमर्स को जोड़ने की कोशिश में है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( HMSI) के नवनियुक्त अध्यक्ष आत्सुशी ओगाता ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिये किफायती उत्पाद लाने का है।
मजबूत प्रयास में कंपनी
कंपनी सुपर बाइक पोर्टफोलियो समेत 150 सीसी से ऊपर की मिडियम कैटेगरी में भी उपस्थिति के लिए मजबूत प्रयास में है। कंपनी के एक्टिवा और डुओ जैसे मॉडल के दम पर स्कूटर कैटेगरी में काफी मजबूत स्थिति में है। अब कंपनी अपने मौजूदा सबसे किफायती मोटरसाइकिल सीडी 110 से भी नीचे के लेवल पर मोटरसाइकिल लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूदगी मजबूत करना चाह रही है।
यह पढ़ें...सुशांत केस: रिया से कल पूछताछ करेगी CBI, खुलेंगे कई बड़े राज
प्रतीकात्मक
कंपनी के अध्यक्ष ओगाता ने कहा, नये उत्सर्जन मानक के अमल में आने से मुनाफा कम हुई है। यह सिर्फ होंडा मोटरसाइकिल के लिये नहीं बल्कि पूरे उद्योग के लिए है। मॉडल दर मॉडल सुधार करने और मॉडलों के पोर्टफोलियो को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कंपनी के पास अभी निचले स्तर के उत्पादों की कमी है और इस कारण वह प्रतिस्पर्धियों में कमी आ रही है। इस तरह दो पहिया वाहनों के लिए कंपनी की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक नई पहल होगी।