TRENDING TAGS :
UP में कोरोना का तांडव: इन जिलों में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और अब राज्य के विभिन्न जिलों में भी इसके नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और अब राज्य के विभिन्न जिलों में भी इसके नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। शनिवार से रविवार के बीच यूपी के दर्जन भर जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाए गए तो दो दर्जन जिलों में 50 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों पर मोदी सरकार का बड़ा एलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलें बड़ी संख्या में मिल रहे है वहां पर ज्यादा फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर आदि जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान दें और इन जिलों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाये। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन दो बार बैठक कर अपने-अपने जिलें में कोरोना की समीक्षा करने का निर्देश भी देते हुए कहा है कि इसमे सुबह की बैठक अस्पताल में तथा शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर में की जाए और बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया जाए।
बीते 24 घंटे में 5423 नए कोरोना संक्रमित मिले
यूपी में शनिवार दोपहर 3 बजे से रविवार दोपहर 3 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों में 5423 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 712 मरीजों के साथ टाप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 320 नए कोरोना मरीज पाए गए है। इस दौरान राजधानी लखनऊ में 10 तो कानपुर में 8 मौतें हुईं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2926 हो गई है।
ये भी पढ़ें: OMG: इस देश में सांप खाते हैं लोग, वजह जान हो जाएंगे हैरान
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मौतें राजधानी लखनऊ में
यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 10 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई। इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कानपुर नगर में 8, प्रयागराज में 5, वाराणसी, बरेली, हरदोई और सुल्तानपुर में 3-3, मुरादाबाद, शाहजहांपुर तथा अयोध्या में 2-2 और झांसी, देवरिया, बाराबंकी, सहारनपुर, रामपुर, बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, लखीमुपर खीरी, उन्नावं, हापुड़, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, ललितपुर, शामली तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
4318 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया
इस अवधि में यूपी में कुल 4318 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 49 हजार 242 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 01 लाख 35 हजार 613 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
राजधानी में अब तक कुल 286 लोगों की मौत
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 21 हजार 845 कोरोना संक्रमितों में से 14 हजार 754 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 286 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 712 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6805 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 12 हजार 488 कोरोना संक्रमितों में से 8482 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 354 लोगों की मौत हुई है।
24 घंटे में कानपुर नगर में 320 नए मामले
बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 320 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3652 हो गई हैं। लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं, उनमे प्रयागराज में 266, वाराणसी में 242, गोरखपुर में 232, गाजियाबाद में 116, मुरादाबाद में 147, बाराबंकी में 107, अलीगढ़ में 122, देवरिया में 149, सहारनपुर में 119 तथा लखीमपुर खीरी में 136 शामिल है।
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 79, बरेली में 97, झांसी में 79, बलिया में 70, मेरठ में 83, रामपुर में 63, अयोध्या में 93, गाजीपुर में 55, कुशीनगर में 59, गोंडा में 83, महाराजगंज में 85, सिद्धार्थनगर में 54, पीलीभीत में 79, मथुरा में 52, बहराइच में 75, उन्नावं में 56, सीतापुर में 74, मुजफ्फरनगर में 56, प्रतापगढ़ में 61, संभल में 81, बदायूं में 87, अमेठी में 67, फर्रूखाबाद में 56 तथा ललितपुर में 51 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 05 कोरोना मरीज हमीरपुर में मिले है।
ये भी पढ़ें: अंडर-20 शतरंजः भारत को ओलंपिक का टिकट, चीन को हराकर शीर्ष पर रही टीम