×

How To Change 2000 Note: आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, बैंक जाने से पहले फॉलो कर लें इन नियमों को

How To Change 2000 Note: अगर आपके पास ये नोट हैं तो आप बैंक में जाकर इनकी अदला बदली कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन नोटों को कैसे और कहां बदल सकते हैं।

Neel Mani Lal
Published on: 20 May 2023 1:00 PM IST (Updated on: 23 May 2023 12:48 PM IST)
How To Change 2000 Note: आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट, बैंक जाने से पहले फॉलो कर लें इन नियमों को
X
How To Change 2000 Note (Pic: Social Media)

How To Change 2000 Note: रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के करेंसी नोट को सर्कुलेशन से हटा देने का फैसला किया है। अगर आपके पास ये नोट हैं तो आप बैंक में जाकर इनकी अदला बदली कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन नोटों को कैसे और कहां बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले ये जान लीजिए कि रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित नहीं किया है। ये नोट 30 सितंबर तक लीगल रहेंगे।
  • आप अपने 2000 रुपये के नोट 23 मई से 30 सितंबर के बीच अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या उन नोटों की अदला बदली कर सकते हैं।
  • सभी बैंकों को ग्राहकों को अपनी शाखाओं के माध्यम से 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य है।
  • आप 23 मई के बाद अपने नजदीकी किसी भी बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं और नोट एक्सचेंज करा सकते हैं। उस ब्रांच में आपका खाता होना जरूरी नहीं है।
  • जिस बैंक ब्रांच में आपका खाता नहीं है वहां आप सिर्फ दस नोट यानी 20 हजार रुपये की अदलाबदली कर सकते हैं।
  • जहां आपका एकाउंट है उस ब्रांच में आप जितने चाहें उतने नोट जमा या एक्सचेंज करा सकते हैं।
  • बैंकों से कहा गया है कि वे वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों और महिलाओं को 2000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए विशेष व्यवस्था करें।
  • बैंकों से कहा गया है कि वे प्रत्येक 2000 के नोट को बारीकी से जांचें ताकि नकली नोट पकड़े जा सकें और कानूनी कार्रवाई की जा सके।
  • ये जान लीजिए कि 2000 के नोट को सामान्य प्रचलन से वापस ले लिया जाएगा, लेकिन वे लीगल मुद्रा के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेंगे। इसका मतलब यह है कि लोग 30 सितंबर तक इन नोटों से लेनदेन कर सकते हैं।



Neel Mani Lal

Neel Mani Lal

Next Story