×

How To Check SBI Bank Statement: कैसे चेक करें एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट, बस करें एक कॉल और आपके मेल पर होगा डाटा

How To Check SBI Bank Statement: SBI ग्राहकों को अकाउंट स्टेटमेंट के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी बैंक के कई बार चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा एसबीआई की नई सुविधा

Yachana Jaiswal
Published on: 20 May 2023 2:18 PM IST
How To Check SBI Bank Statement: कैसे चेक करें एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट, बस करें एक कॉल और आपके मेल पर होगा डाटा
X
How To Check SBI Bank Statement (Pic Credit -Social Media)

How To Check SBI Bank Statement: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) के कस्टमर काफी बड़े मात्र में है। लगभग करोड़ों लोग भारतीय स्टेट बैंक की दी गई, सुविधाओं का लाभ उठाते है। लेकिन इसी के साथ कई छोटे मोटे कामों के लिए भी उनको लंबी लाइनें लगानी पड़ती है। चाहे वो एटीएम बनवाना हो या फिर बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट करना इसी के साथ स्टेटमेंट निकलवाना जो हैं तो छोटा काम लेकिन कई बार इसके लिए भी बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है। लंबी लंबी लाइनें लगाने पड़ती है। आई में इन ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब बैंक से इस सेवा का लुत्फ आप घर पर उठा सकते है। घर बैठे ही आपका बैंक स्टेटमेंट का काम पूरा हो सकता है।

ज्यादातर ग्राहकों को अपने अकाउंट के सभी बैंक स्टेटमेंट के ट्रांजैक्शन की जानकारी लेनी होती है। ऐसे में उन्हें बैंक स्टेटमेंट देखना जरूरी रहता है। इस छोटे से काम के लिए भी हमें ब्रांच जाना पड़ता है। मगर अब आपको इसके लिए बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर पर रहकर केवल टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल पर ही बैंक स्टेटमेंट को मेल के माध्यम से पा सकते है। एसबीआई ने इस बारे में जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके बताया है कि मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको एसबीआई कॉन्टैक्ट सेंटर में बस एक कॉल करना पड़ेगा फिर सारा प्रोसेस हो जायेगा।

बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए 1800 1234 या 1800 2100 में से किसी भी एक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।

कॉल करने के बाद अकाउंट बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए नंबर 1 पर का चयन करे।

इसके बाद अपने बैंक अकाउंट के आखिरी 4 डिजिट को लिख कर दर्ज करे।

वहीं बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 2 पर क्लिक करे। इसके बाद स्टेटमेंट के समय सीमा को सेलेक्ट करे।

ऐसा करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपके रजिस्टर्ड (जो बैंक में होगा) ईमेल आईडी पर अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story