×

India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया बड़ा उछाल, 596 अरब डॉलर पर पहुंचा...RBI ने ये बताया

India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन विदेशी निवेश बढ़ने के चलते डॉलर के भंडार में इजाफा नजर आ रहा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 23 Jun 2023 9:13 PM IST (Updated on: 23 Jun 2023 9:30 PM IST)
India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया बड़ा उछाल, 596 अरब डॉलर पर पहुंचा...RBI ने ये बताया
X
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आया बड़ा उछाल (Social Media)

India Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जून, 2023 को समाप्त हुए सप्ताह पर विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 बिलियन डॉलर ($2.35 billion) के उछाल के साथ 596.09 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा। बता दें, इससे पहले 9 जून को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 593.74 बिलियन डॉलर पर आ गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक मुद्रा भंडार में 2.35 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। ये फ़िलहाल 596.09 बिलियन डॉलर है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) 2.57 बिलियन डॉलर उछाल के साथ 527.65 अरब डॉलर पर आ चुका है। हालांकि इस दौरान सोना रिजर्व (Gold Reserves) में गिरावट देखने को मिली।

अक्टूबर, 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर था मुद्रा भंडार

गौरतलब है कि, अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर (645 billion dollars) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर जा पहुंचा था। लेकिन, वैश्विक घटनाओं की वजह से पैदा हुए दबावों के बीच भारतीय मुद्रा (रुपए) को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इस भंडार में गिरावट आई।

गोल्ड रिजर्व में आई कमी

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, सोना रिजर्व (Gold Reserves) 324 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 45.04 बिलियन डॉलर पर जा पहुंची है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास मौजूद रिजर्व में 34 मिलियन डॉलर की वृद्धि देखने को मिली, जो बढ़कर 5.14 बिलियन डॉलर रहा है। भारत का विदेशी मुद्रा का अब तक सबसे उच्च स्तर अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था।

विदेशी मुद्रा भंडार में क्यों हुई बढ़ोतरी?

आपको बता दें, पिछले साल यानी 2022 में रुपए में डॉलर के मुकाबले आई कमजोरी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) को डॉलर बेचना पड़ा था, जिसके विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखी गई थी। विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की बिकवाली की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर पर आ गया था। हालांकि निचले स्तर से विदेशी निवेशकों के भारी निवेश के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है।

1 डॉलर की कीमत 82.03 रुपए

एक्सचेंज मार्केट में शुक्रवार (23 जून) को डॉलर के मुकाबले रुपए में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते कमजोरी देखने को मिली। एक डॉलर के मुकाबले रुपये 7 पैसे की मामूली कमजोरी के साथ 82.03 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले के सत्र में रुपया 81.96 के स्तर पर बंद हुआ था।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story