×

Indian Railways Ticket Cancelled Rules: इस तरह से कैंसिल न करें ट्रेन का टिकट, नहीं होगा रिफंड, जानें सही नियम

कई बार ऐसा हो जाता है कि अचानक से प्लान बदलने से हमें ट्रेन का टिकट कैंसिल कराना पड़ता है। ऐसे में हम कई बार गलत तरीके से ट्रेन का टिकट कैंसिल कर देते हैं। जिसके चलते हमें रिफंड नहीं मिलता है। इसी क्रम में आज हम आपको ट्रेन टिकट के कैंसिल, रिफंड और अन्य नियमों के बारे में बता रहे हैं।

Archana Pandey
Published on: 26 Jun 2023 1:07 PM IST
Indian Railways Ticket Cancelled Rules: इस तरह से कैंसिल न करें ट्रेन का टिकट, नहीं होगा रिफंड, जानें सही नियम
X
Indian Railways Ticket Cancelled Rules

Indian Railways Ticket Cancelled Rules: हर दिन ट्रेन में लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इस सफर से पहले ही ट्रेन की टिकट बुक करा ली जाती है। टिकट बुक होने के बाद ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि अचानक से प्लान बदल जाते है और हमें टिकट कैंसिल करानी पड़ती है। ऐसे में हम कई बार गलत तरीके से ट्रेन का टिकट कैंसिल कर देते हैं। जिसके चलते हमें रिफंड नहीं मिलता है। इसी क्रम में आज हम आपको ट्रेन टिकट के कैंसिल, रिफंड और अन्य नियमों के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें जानकर आप नुकसान से बच सकते हैं।

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग

जब आप ऑनलाइन बुक की गई टिकट को कैंसिल कराते हैं, तो इससे मिलने वाला रिफंड का पैसा आईआरसीटीसी डिजिटल तरीके से सीधे आपके अकाउंट में भेजाता है। वहीं, कुछ टिकट ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कैंसिल कराने पर रेलवे की ओर से रिफंड नहीं दिया जाता है।

कब नहीं मिलता है रिफंड

जब आपने कोई टिकट बुक की है और वो टिकट कंफर्म है, तो नियम के मुताबिक टिकट कैंसिल कराने पर आपको रेलवे की ओर से रिफंड किया जाएगा। लेकिन अगर आप शेड्यूल डिर्पाचर से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो ही आपको रिफंड मिलेगा। अगर आप चार्ट तैयार होने के बाद टिकट कैंसिल कराते हैं तो रिफंड नहीं दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप करेंट में कंफर्म टिकट लेते हैं तो भी आपको रिफंड नहीं दिया जाएगा। इसलिए कभी भी ट्रेन की टिकट बुक करा रहे हैं, तो उसके कैंसिलेशन को लेकर भी ध्यान दें।

टिकट कैंसिलेशन पर चार्ज

अगर आपकी टिकट स्लीपर और एसी क्लास में आरएसी और वेटिंग में है। आप ट्रेन के चलने से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल कराते हैं, तो आपको IRCTC रिफंड मिलता है। लेकिन इसके लिए आपसे स्लीपर क्लास में 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज और एसी क्लास के लिए तो 65 रुपये का चार्ज लिया जाता है। वहीं अगर आप 4 घंटे पहले ही ये टिकट कैंसिल कराते है तो आपको कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है।



Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story