×

बिकेगा ये बैंक: खरीद सकता है कोटक महिंद्रा, ग्राहकों पर पड़ेगा ऐसा असर..

कोटक महिंद्रा बैंक और IndusInd Bank के साथ जल्द मर्जर करने की ख़बरें सामने आ रही हैं। एशिया के सबसे अमीर बैंकर द्वारा समर्थित कोटक महिंद्रा बैंक अपने प्रतिद्वंद्वी इंडसइंड बैंक का अधिग्रहण कर सकती है।

Monika
Published on: 26 Oct 2020 5:27 AM GMT
बिकेगा ये बैंक: खरीद सकता है कोटक महिंद्रा, ग्राहकों पर पड़ेगा ऐसा असर..
X
बिकेगा ये बैंक: खरीद सकता है कोटक महिंद्रा, ग्राहकों पर पड़ेगा ऐसा असर..

कोटक महिंद्रा बैंक और IndusInd Bank के साथ जल्द मर्जर करने की ख़बरें सामने आ रही हैं। एशिया के सबसे अमीर बैंकर द्वारा समर्थित कोटक महिंद्रा बैंक अपने प्रतिद्वंद्वी इंडसइंड बैंक का अधिग्रहण कर सकती है।

इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड

लेकिन इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि इस समय कंपनी ऐसी किसी भी प्लान के बारे में नहीं सोच रही है। रविवार देर शाम मिले एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लूमबर्ग ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पूरे स्टॉक का अधिग्रहण कर सकती हैं। बता दें, कि यूके में रहने वाले हिंदुजा परिवार के चार भाइयों के बीच हुए विवाद के बाद ही ये बेचने की चर्चा सामने आई है।

15 फ़ीसदी से भी कम की हिस्सेदारी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस समय IndusInd Bank में 15 फ़ीसदी से भी कम की हिस्सेदारी इंडसइंड प्रमोटर्स के पास है। इसके अलावा बकाया की 85 फीसदी हिस्सेदारी थोक संस्थागत निवेशकों के पास है। इस वक़्त बाज़ार में बैंक शेयर की कीमत 60 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 607 रुपए से भी ज्यादा है। बैंक का मार्केट कैप 46,000 करोड़ रुपए के करीब है। बाजार में कोटक बैंक के पास मजबूत पूंजी और एक अच्छी संपत्ति है। लॉकडाउन में 7,442 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली के बाद प्रोमोटर उदय कोटक की हिस्सेदारी लगभग 26 फीसदी तक गिर गई है।

ये भी पढ़ें- देश का पहला Sea Plane: उड़ान भरने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरुआत

रिपोर्ट का किया खंडन

कोटक महिंद्रा ग्रुप के मुख्य संचार अधिकारी रोहित राव ने कहा, "हमारे पास कोई टिप्पणी नहीं है।" मॉरीशस की एक कंपनी IIHL ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि हमें इस बात के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- युद्धविराम का एलान: भयानक जंग हुई खत्म, इन दो देशों के बीच हुआ समझौता

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story