×

Stock Market Updates: सपाट पर रहा पूरे दिन बाजार,सेंसेक्स 55 अंक चढ़ा, निफ्टी 18619 अंकों पर बंद

Stock Market Updates: मंगलवार को कारोबार में बाजार दोनों प्रमुख इंडेक्स में सुबह के समय सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव दिखाई दिया। हालांकि शाम के वक्त दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 में तेजी रही।

Viren Singh
Published on: 6 Jun 2023 3:02 PM IST (Updated on: 6 Jun 2023 9:33 PM IST)
Stock Market Updates: सपाट पर रहा पूरे दिन बाजार,सेंसेक्स 55 अंक चढ़ा, निफ्टी 18619 अंकों पर बंद
X
Stock Market Updates (सोशल मीडिया)

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों की वजह से मंगलवार को पूरे दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की तेजी पर बंद हुआ। बाजार को दोनों प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक तेजी निफ्टी में रही और यह 18600 अंकों के पार जारक बंद हुआ।

मंगलवार को 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 55.65 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी रही और यह 62,843.12 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में 25.65 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी रही और यह 18,619.50 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेसेंक्स से 30 शेयर में से 18 शेयर बढत पर बंद हुए, जबकि 12 शेयर में गिरावट पर बंद हुए। प्री ओपन सेशन में बाजार गिरावट पर बंद हुआ।

ऑटो में सबसे अधिक रही तेजी

आज के कारोबार में बाजार में शेयरों में मिला जुला असर देखने को मिला। इस वजह से निफ्टी के कई मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर तो कुछ लाल निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में रही और यह 1.09 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। इसके अलावा बैंक 0.14 फीसदी,फार्मा 0.61 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.21 फीसदी की तेजी पर रहे। हालांकि आईटी इंडेक्स 1.88 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, मेटल और मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही। इसमें मेटल 0.14 फीसदी और मीडिया 0.14 फीसदी तक टूटे, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1.19 फीसदी की तेजी रही। बाजार में हैवीवेट शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली।

ऐसा रहा मिडकैप और स्सॉलकैप इंडेक्स का हाल

हालांकि बाजार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बढ़त पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स इंट्राडे ट्रेड में 27475.78 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.29 प्रतिशत बढ़कर 27,452.83 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इंट्राडे ट्रेड में 31,193.01 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,174.98 पर बंद हुआ।

इन कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मंगलवार को जिन कंपनियों ने तेजी पर कारोबार किया. उसमें Tata Steel, HDFC Bank, Tata Motors, Axis Bank, Coal India Ltd, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। जिन कंपनियों ने गिरावट पर कारोबार किया, उसमें Tech Mahindra, Infosys, TCS, ONGC, Wipro, Hindalco और HCL Tech हैं।

सोमवार को बाजार में रही तेजी

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 240 अंक या 0.38% बढ़कर 62,787 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 60 अंक या 0.32 बढ़कर 18,594 पर बंद हुआ था।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story