×

Lucknow Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत ने लगाई छलांग, चांदी अब भी स्थिर, जानें क्या है ताजा भाव

Lucknow Gold-Silver Price Today 22 May 2023: आज यानी सोमवार 22 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है। दो दिन की स्थिरता के बाद इस पीले धातु की कीमत बढ़ गई है। वहीं, चांदी की कीमत स्थिर दिखाई दे रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 May 2023 5:00 AM GMT
Lucknow Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत ने लगाई छलांग, चांदी अब भी स्थिर, जानें क्या है ताजा भाव
X
Lucknow Gold-Silver Price Today 22 May 2023Photo- Social Media

Lucknow Gold-Silver Price Today 22 May 2023: आज यानी सोमवार 22 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है। दो दिन की स्थिरता के बाद इस पीले धातु की कीमत बढ़ गई है। वहीं, चांदी की कीमत स्थिर दिखाई दे रही है। धातुओं की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम की 22 कैरेट सोने की कीमत में 500 रूपये की तेजी आई है। जिसके बाद इसकी दर बढ़कर 56,300 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि कल तक 55,800 रूपये थी।

999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत अब भी 71834 रुपये पर स्थिर है। बीते दो दिनों से इस धातु की कीमत में कोई उतार-चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया है। सोमवार को 22 कैरेट की तरह 24 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी आई है। वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम की 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रूपये की तेजी आई है। इस बढ़ोतरी के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,420 हो गई है, जो कि कल तक 60,870 रूपये थी।

लखनऊ में सोने-चांदी का भाव ?

देशभर में बढ़ी सोने की कीमतों का असर लखनऊ के सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है। यहां भी 22 कैरेट और 24 कैरेट के इस पीले धातु की कीमत बढ़ गई है। राजधानी में 10 ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत में 500 रूपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 56,450 रूपये हो गई। वहीं, 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रूपया का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 61,570 रूपये पर पहुंच गई है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत यहां भी 71834 रुपये पर स्थिर बनी हुई है।

देश के प्रमुख शहरों का हाल –

दिल्ली - 56,450 (22 कैरेट) 61,570 (24 कैरेट)
मुंबई – 56,300 (22 कैरेट) 61,420 (24 कैरेट)
कोलकाता – 56,300 (22 कैरेट) 61,420 (24 कैरेट)
चेन्नई - 56,800 (22 कैरेट) 61,960 (24 कैरेट)
बेंगलुरू - 56,350 (22 कैरेट) 61,460 (24 कैरेट)
हैदराबाद – 56,300 (22 कैरेट) 61,420 (24 कैरेट)
नोएडा - 56,450 (22 कैरेट) 61,570 (24 कैरेट)
गाजियाबाद - 56,450 (22 कैरेट) 61,570 (24 कैरेट)

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story