Lucknow Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, आज क्या हैं 24 कैरेस सोने के रेट

Lucknow Gold Silver Price Today 3 June 2023: राजधानी लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। शहर में 24 कैरेट सोना 320 रुपये महंगा होकर 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

Viren Singh
Published on: 3 Jun 2023 6:15 AM GMT
Lucknow Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल, आज क्या हैं 24 कैरेस सोने के रेट
X
Lucknow Gold Silver Price Today 3 June 2023 (सोशल मीडिया)

Lucknow Gold Silver Price Today 03 June 2023: लखनऊ सर्राफा बाजार में 03 जून को सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी कर दिये हैं। शनिवार को शहर में कीमती आभूषण यानी सोना चांदी के भाव जबरदस्त तेजी आई है। सोना 300 रुपये अधिक महंगा हुआ है तो वहीं चांदी 600 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। ऐसे नहीं कि सोना चांदी के भाव तेजी असर केवल लखनऊ में दिखाई दिया हो, इसका असर यूपी कई अधिकांश शहरों में देखने को मिला रहा है। ऐसे अगर आप बाजार से सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहा हैं तो आज अधिक दाम खर्च करने पड़े सकते हैं।

लखनऊ में सोना का भाव

बुलियन मार्केट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। शहर में 24 कैरेट सोना 320 रुपये महंगा होकर 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना 300 रुपये चढ़कर 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। इससे पहले शहर शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 60,930 रुपये और 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड किया था।

लखनऊ में चांदी का भाव

लखनऊ गोल्ड के साथ साथ सिल्वर भी महंगी हुई है। शनिवार को शहर में 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 600 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद यह 73,400 रुपये प्रतिकिलो पर आ गई है। इससे पहले शुक्रवार को शहर में चांदी का भाव 72,800 रुपये प्रतिकिलो पर था।

दूसरे शहरों में 24 और 22 कैरेट गोल्ड के दाम

कानपुर

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

आगरा

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

नोएडा

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

गाजियाबाद

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

वाराणसी

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

मथुरा

56,150 (22 कैरट)

61,250 (24 कैरट)

कीमती आभूषण के जारी होते हैं जीएसटी से पहले

बता दें कि बुलियन मार्केट में अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले सोना चांदी के दाम जारी किये जाते हैं। यह जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। सोना चांदी सही रेट के लिए ग्राहक सर्राफा बाजार विजिट करना होगा। वैसे तो बाजार में कईयों द्वारा सोना चांदी के भाव जारी होते हैं लेकिन इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किये गए सोना चांदी के भाव देश में सर्वमान्य होते हैं। इनकी कीमतों में जीएसई व अन्य कर शामिल नहीं होता है।

ऐसे जानें घर बैठे सोने के भाव

इसके अलावा लोग सोने के भाव को घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story