×

1 को बदलेंगे नियम: पर्सनल फाइनेंस पर होगा सीधा असर, यहां देखें पूरी लिस्ट

सरकार, RBI ने कई बार लोगों को डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सलाह दे चुकी है। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का एक माध्यम कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट भी है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट को और बेहतर बनाने के लिए MPC की बैठक की गई, जिसमें कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 4:48 PM IST
1 को बदलेंगे नियम: पर्सनल फाइनेंस पर होगा सीधा असर, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
1 को बदलेंगे नियम: पर्सनल फाइनेंस पर होगा सीधा असर, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: नए साल की शुरूआत यानी 1 जनवरी 2021 से कई नए नियम लागू होगें, जिसका असर सीधे आम आदमी के जेब पर पड़ेगा। जी हां, नए साल में पेमेंट से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं। बता दें कि 1 जनवरी से चेक पेमेंट, फास्टैग, डिजिटल पेमेंट, जीएसटी से जुड़ें नए नियम लागू होने वाले है। ये नए नियम क्या होगें आइए जानते हैं...

नए साल से बढ़गी कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट

जैसा कि देश में कोरोना महामारी में ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट का उपयोग कर रहे है। इस चलन को देखते हुए सरकार, RBI ने कई बार लोगों को डिजिटल और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सलाह दे चुकी है। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का एक माध्यम कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट भी है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट को और बेहतर बनाने के लिए MPC की बैठक की गई, जिसमें कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है। वर्तमान समय में इसकी लिमिट 2000 रुपये है। कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की यह बढ़ी हुई लिमिट 1 जनवरी 2021 से लागू कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी, चेक करें अपने शहर का रेट

1 जनवरी से लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक चेक पेमेंट से जुड़े नए नियम 1 जनवरी 2021 से लागू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए आरबीआई ने पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया। इस नए नियम के मुताबिक, 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डीटेल को फिर से कंफर्म करने की जरूरत होगी। इस नियम को लागू करने का उद्देश्य क के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाना है। RBI के गवर्नर ने अगस्त में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी यानी MPC की मीटिंग में इस बात का एलान किया था।

NEW RULE

फास्टैग लगाना होगा अनिवार्य

जैसा कि पहले से ही केंद्र सरकार ने सभी फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए 1 जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। व्यक्ति को अपने वाहन की आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस अथवा आधार कार्ड दिखाकर तुरंत फास्टटैग की सुविधा प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें: इन बिजनेस में है लाखों का फायदा, रोज कमा सकते हैं हजारों रुपए, ऐसे करें शुरू

जीएसटी 1 जनवरी से लागू करेगा यह नया नियम

आपको बता दें कि जीएसटी परिषद ने 5 अक्टूबर को हुई बैठक में कहा था कि 5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले पंजीकृत लोगों को 1 जनवरी, 2021 से अपना रिटर्न तिमाही आधार पर दाखिल करने और करों का भुगतान मासिक आधार पर करने की अनुमति होगी। इससे 94 लाख छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी। ऐसे करदाता जिनका पिछले वित्त वर्ष में वार्षिक कारोबार 5 करोड़ रुपये तक रहा है और जिन्होंने अपना अक्टूबर का जीएसटीआर-3बी (बिक्री) रिटर्न 30 नवंबर, 2020 तक जमा कर दिया है, इस योजना के पात्र हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story