TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खाते में आए पैसे: सरकार ने भेजी छठी किस्त, PM Kisan लाभार्थी ऐसे करें चेक

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में आठ करोड़ 55 लाख किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं।

Shreya
Published on: 12 Aug 2020 4:01 PM IST
खाते में आए पैसे: सरकार ने भेजी छठी किस्त, PM Kisan लाभार्थी ऐसे करें चेक
X
PM Kisan Sixth Installment

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में आठ करोड़ 55 लाख किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस तरह इस योजना के तहत सरकार ने दो-दो हजार रुपये की छठी किस्त किसानों के बैंक खाते में भेज दी है। सरकार ने ये पैसे किसान परिवारों को खेती के लिए भेजे हैं। ताकि किसानों को एक संबल मिले। बता दें कि सरकार किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए इस योजना के तहत सालाना दो-दो हजार रुपये की तीन किश्त किसानों के खाते में भेजती है।

यह भी पढ़ें: अब एक साल में ग्रेच्युटी: कर्मचारियों को होगा बहुत फायदा, ऐसे करें कैलकुलेशन

कैसे पता लगाएं पैसे आए या नहीं?

वहीं अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और आपको घर बैठे पता लगाना है कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं तो उसके लिए-

सबसे पहले आपको PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा।

जिसके बाद दाहिनी तरफ यानी राइट साइड मौजूद ‘Farmers Corner’ पर जाएं।

यहां पर आपको Beneficiary Status का ऑप्शन मिलेगा, इसे क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी सेना पर हमला: आतंकियों ने ताबड़तोड़ कर दी फायरिंग, दहल उठा देश

नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें।

जिस ऑप्शन को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डाल दें।

अब ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक करें।

आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Foundation ने पूरे किए 1 दशक, अब USAID के साथ मिलाया हाथ

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story