TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mortgage Redemption Insurance: कम करनी है लोन की टेंशन तो लीजिए बंधक मोचन बीमा, जानें- Term Plan के बारे में

Mortgage Redemption Insurance: घटता मियादी बीमा को बंधक मोचन मोचन व क्रेडिट (ऋण) मुक्ति बीमा भी कहा जाता है। घटता मियादी बीमा में प्रीमियम स्थिर रहता है जबकि बीमाधन कम होता जाता है।

Hariom Dwivedi
Published on: 6 Jun 2023 3:19 PM IST
Mortgage Redemption Insurance: कम करनी है लोन की टेंशन तो लीजिए बंधक मोचन बीमा, जानें- Term Plan के बारे में
X
बंधक मोचन बीमा (फोटो- साभार सोशल मीडिया)

Mortgage Redemption Insurance- अगर आप Insurance सेक्टर में हैं या फिर कोई पॉलिसी लेना चाह रहे हैं तो मियादी बीमा यानी Term Plan को जानना बेहद जरूरी है। टर्म पॉलिसियां परंपरागत जीवन बीमा उत्पाद (Traditional Insurance Plan) के अंतर्गत आती हैं। इस तरह की पॉलिसियों में सुरक्षा तत्व (Risk Element) होता है, बचत तत्व (Saving Element) नहीं। मतलब इस तरह के बीमा योजनाओं में मैच्योरिटी पर कुछ नहीं मिलता है। टर्म प्लान दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।

टर्म प्लान को आजीवन के लिए या फिर निर्दिष्ट समय के लिए भी लिया जा सकता है। इसको सिंगल पॉलिसी के तौर पर ले सकते हैं या फिर किसी बीमा योजना के साथ राइडर के तौर पर भी लिया जा सकता है। इसके अलावा टर्म पॉलिसी को आजीवन बीमा में परिवर्तित भी किया जा सकता है। टर्म प्लान कम प्रीमियम में अधिक बीमा कवर उपलब्ध कराने वाली योजना है। इस प्लान की एंट्री एज- 18 से 40 वर्ष है।

टर्म प्लान तीन तरह के होते हैं:-

1- बढ़ता मियादी बीमा (Increasing Term Plan)- इस तरह के बीमा में जैसे-जैसे कवरेज राशि बढ़ती जाती है, प्रीमियम भी बढ़ती है। यह योजना उन लोगों के बेहतर है जो चाहते हैं कि महंगाई के साथ-साथ उनका रिस्क कवर भी बढ़ता रहे।

2- घटता मियादी बीमा (Decreasing Term Plan)- घटता मियादी बीमा को बंधक मोचन मोचन व ऋण मुक्ति जीवन बीमा भी कहा जाता है। घटता मियादी बीमा में प्रीमियम स्थिर रहता है जबकि बीमाधन कम होता जाता है।

3- प्रीमियमों की वापसी के साथ मियादी बीमा- TROP (term Insurance with Return of Premium) इस तरह के बीमा में मैच्योरिटी पर केवल प्रीमियम ही लौटाया जाता है।

घटता मियादी बीमा दो तरह का होता है

बंधक मोचन बीमा (Mortgage Redemption Insurance)- लोन के साथ-साथ बंधक मोचन बीमा लेने पर ग्राहक को पूरा आकस्मिक स्थिति में आर्थिक कवर मिलता है। ग्राहक की मृत्यु के पश्चात बीमा कंपनी सारा बकाया लोन भर देती है। कार लोन, होम लोन आदि इसके उदाहरण हैं। ध्यान रहे कि घटता मियादी बीमा में प्रीमियम हमेशा ही स्थिर रहता है।

ऋण मोचन योजना (Creditor Redemption Insurance)- इसका प्रीमियम Constant (तय) रहता है।



\
Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story