×

एनएचपीसी ने बिजली मंत्री को सौंपा 840 करोड़ के लाभांश का चेक

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने बुधवार को सरकार को 840.96 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा है। एनएचपीसी के सीएमडी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को यह चेक बिजली मंत्री आर.के. सिंह को सौंपा। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

राम केवी
Published on: 4 March 2020 8:14 PM IST
एनएचपीसी ने बिजली मंत्री को सौंपा 840 करोड़ के लाभांश का चेक
X

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने बुधवार को सरकार को 840.96 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा है। एनएचपीसी के सीएमडी अभय कुमार सिंह ने बुधवार को यह चेक बिजली मंत्री आर.के. सिंह को सौंपा। इस अवसर पर अभय कुमार सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी, भारत के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, एनकेजैन, निदेशक कार्मिक, एमके मित्तल, निदेशक वित्त, जनार्दन चौधरी, निदेशक तकनीकी, अनिरुद्ध पीडी, संयुक्त सचिव एमओपी, और सेक्युलर पावर उपस्थित रहे। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

एनएचपीसी भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी एवं भारत सरकार का एक मिनी रत्न श्रेणी एक का उद्यम है। इसने 3 मार्च 2020 को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को 840.96 करोड़ के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया। लाभांश भुगतान की बैंक एडवाइज आरके सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं राज्य मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता को एनके सिंह अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनएचपीसी द्वारा 4 मार्च 2020 को प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर उनके साथ संजीव नंदन सहाय सचिव विद्युत, अनिरुद्ध कुमार संयुक्त सचिव हाइड्रो, एनएचपीसी से एनके जैन निदेशक कार्मिक, महेश कुमार मित्तल निदेशक वित्त और जनार्दन चौधरी निदेशक तकनीकी की उपस्थित थे।

पिछली अवधि में किया था 526.53 करोड़ का लाभांश भुगतान

एनएचपीसी ने बीती वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 526.53 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। 7 फरवरी 2020 को आयोजित अपनी बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2019 के लिए 1.18 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से यानी अंकित मूल्य का 11.80% की दर से अंतरिम लाभांश घोषित किया था।

इसे भी पढ़ें

मोदी सरकार की बड़ी सौगात: अब हर 6 महीने में बढ़ेगी इन कर्मचारियों की सैलरी

वित्त वर्ष 2018 19 के लिए अंतरिम लाभांश 0.71 प्रति शेयर की दर से यानी अंकित मूल्य का 7.10% था आज की तारीख में एनएचपीसी के सात लाख से अधिक शेयर धारक हैं और वित्तीय वर्ष2018-19 के 713.20 करोड के लाभांश के भुगतान की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल अंतरिम लाभांश भुगतान 1105 8.31 करोड़ों रुपए है। एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के नौ महीनों की समाप्त अवधि के लिए पिछली अवधि के 2138.26 करोड़ के मुकाबले 26.6 करोड़ों रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।



राम केवी

राम केवी

Next Story