×

सावधान Paytm यूज़र: फाउंडर की मानिये बात, नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट

पोस्ट में शर्मा ने यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में बताया जिसमें पेटीएम यूजर्स को पैसा डबल करने का झांसा दिया जाता है। अपने पोस्ट में शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जो उन्हें इस फ्रॉड का शिकार बने किसी यूजर ने भेजा था।

SK Gautam
Published on: 5 May 2020 7:44 PM IST
सावधान Paytm यूज़र: फाउंडर की मानिये बात, नहीं तो खाली हो जायेगा बैंक अकाउंट
X

नई दिल्ली: कोरोना के महामारी संकट में कैशलेस का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। पेटीएम का यूज करने वालों के लिए यह एक चेतावनी भरी खबर है। पेटीएम के फाउंडर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ग्राहकों को पैसे दोगुने करने जैसी फर्जी ऑफर्स से अलर्ट रहना चहिए।

विजय शेखर ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए ग्राहकों से ऐसे स्कैम से बचने की अपील की। ट्विटर पर शर्मा ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए एक यूजर के सवाल का जवाब दे रहे थे। पोस्ट में शर्मा ने यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में बताया जिसमें पेटीएम यूजर्स को पैसा डबल करने का झांसा दिया जाता है। अपने पोस्ट में शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जो उन्हें इस फ्रॉड का शिकार बने किसी यूजर ने भेजा था।

न आयें झांसे में ऐसे हो रहा फ्रॉड

शर्मा ने ट्विटर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे पता चलता है कि टेलिग्राम के एक ग्रुप के जरिए यूजर्स से पैसा पेटीएम करने को कहा जाता है। यूजर्स को झांसा दिया जाता है कि जितना पैसा वो पेटीएम के जरिए भेजेंगे उसका दोगुना अमाउंट उन्हें वापस किया जाएगा।

ये भी देखें: वायरस का टीका: कोरोना वायरस से जुझ रहे विश्व को इजरायल से उम्मीद

पेटीएम के नाम पर बहुत लोग हुए ठगी के शिकार

पेटीएम केवाईसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कॉल पर हो रहे ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते ही खाते से 17 हजार रुपये कट गए।

ये भी देखें: चीन-अमेरिका में छिड़ेगा युद्धः आने लगे हैं ये संकेत, मचेगी त्राहि त्राहि

इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी पेटीएम से ठगी का मामला सामने आया था। तब भी पेटीएम फाउंडर ने लोगों को पेटीएम से जुड़ी फर्जी कॉल, एसएमएस से अलर्ट रहने की अपील की थी। जालसाज फर्जी कॉल और SMS के जरिए पेटीएम KYC के नाम पर ठगी करते थे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story