×

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल कीमतें जारी, कहीं जाने से पहले चेक कर लें रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 22वें दिन भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये जबकि डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 9:16 AM IST
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल कीमतें जारी, कहीं जाने से पहले चेक कर लें रेट
X
Petrol Price Today: घर निकलने से पहले चेक कर लें पेट्रोल-डीजल का रेट, जारी हुई कीमतें

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 22वें दिन भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज यानी मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये जबकि डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। हालांकि 20 नवंबर से 15 बार बढ़ोतरी से पेट्रोल 2.55 पैसे/लीटर महंगा हो चुका है।

महानगरों में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत ?

इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ें: 4 भारतीयों की बदली किस्मत: कोरोना ने बनाया अरबपति, लॉकडाउन में जमकर कमाई

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

- नोएडा पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 74.29 रुपये प्रति लीटर है।

- बेंगलुरु पेट्रोल का दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर है।

- लखनऊ पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल 74.21 रुपये प्रति लीटर है।

- चंडीगढ़ पेट्रोल 80.59 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर है।

- पटना पेट्रोल 86.25 रुपये और डीज़ल 79.04 रुपये प्रति लीटर है।

चेक करें अपने शहर के रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इन चीनी कंपनियों को सिर्फ दो दिन में 15 लाख करोड़ का नुकसान, ये है बड़ी वजह



Newstrack

Newstrack

Next Story