TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ढ़ीली करनी पड़ेगी जेब: बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें नए रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

SK Gautam
Published on: 8 Feb 2021 12:28 PM IST
ढ़ीली करनी पड़ेगी जेब: बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें नए रेट
X
पेट्रोल 2 रुपए मेंः यहां बिक रहा कौड़ियों के भाव तेल, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं लॉकडाउन का दौर खत्म होने के बाद तेल की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन उत्पादन स्थिर है। यही कारण है कि कच्चे तेल का बाजार चढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि इस साल पेट्रोल और डीजल का भाव कम से कम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। वहीं कई शहरों में यह रिकॉर्ड स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

12 दिनों में ही पेट्रोल का भाव 3.24 रुपये प्रति लीटर

इस साल 2021 के जनवरी और फरवरी महीने में अब तक 12 बार ही ऐसा हुआ है, जब पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा किया गया है। लेकिन, इन 12 दिनों में ही पेट्रोल का भाव 3.24 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है। कई शहरों में तो पेट्रोल का भाव अब तक के उच्चतम स्तर पर है। पिछले साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के भाव में इजाफा देखने को मिला। पिछले 10 महीने में ही पेट्रोल 17 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

petrol deisel price-2

पिछले 10 महीनों में डीज़ल का भाव 15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया

पेट्रोल के अलावा डीज़ल के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। इस साल 12 दिन में डीज़ल का भाव 3.26 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा है। डीज़ल का भाव भी कई शहरों में उच्चतम स्तर पर है। पिछले 10 महीनों में डीज़ल के भाव पर नज़र डालें तो इस दौरान यह 15 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

ये भी देखें: बेटे की हत्यारी मां: 6 साल की औलाद पर नहीं आया तरस, अल्लाह के लिए रेता गला

आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल, यहां करें चेक

1-दिल्ली में पेट्रोल 86.95 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है।

2-मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर है।

3-कोलकाता में पेट्रोल 88.30 रुपये और डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर है।

4-चेन्नई में पेट्रोल 89.39 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है।

5-बैंगलूरु में पेट्रोल 89.85 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है।

6-नोएडा में पेट्रोल 86.14 रुपये और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर है।

7-गुरुग्राम में पेट्रोल 85.02 रुपये और डीजल 77.69 रुपये प्रति लीटर है।

8-पटना में पेट्रोल 89.40 रुपये और डीजल 82.31 रुपये प्रति लीटर है।

9-लखनऊ में पेट्रोल 86.08 रुपये और डीजल 77.49 रुपये प्रति लीटर है।

सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

nirmala sitaraman

ये भी देखें: चमोली में जल प्रलय: सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, हर कोई रह गया हैरान

SMS के जरिए चेक कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story