×

यात्रियों को तगड़ा झटका: मंहगे हुए प्लेटफॉर्म टिकट, तीन गुना अधिक हुआ दाम

अब तक केवल रेल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन पर आने दिया जा रहा था। कोरोना के चलते प्लेटफॉर्म टिकट के काउंटर को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सोमवार से प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर चालू हो गया है।

Shreya
Published on: 16 Feb 2021 5:24 PM IST
यात्रियों को तगड़ा झटका: मंहगे हुए प्लेटफॉर्म टिकट, तीन गुना अधिक हुआ दाम
X
यात्रियों को तगड़ा झटका: मंहगे हुए प्लेटफॉर्म टिकट, तीन गुना अधिक हुआ दाम

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए आपको तीन गुना अधिक पैसे खर्च करने होंगे। दरअसल, साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railways) द्वारा झारखंड और पश्चिम बंगाल रेलवे डिवीजन को रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों को तीन गुना तक महंगा करने का आदेश दिया गया है।

क्या है इस आदेश का मकसद?

आदेश के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने ये फैसला किया है। बता दें कि रांची समेत रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कल यानी सोमवार से आम लोगों की एंट्री चालू कर दी गई है। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से अब तक आम लोगों के लिए प्लेटफॉर्म पर एंट्री बैन थी।

यह भी पढ़ें: 59 चीनी ऐप्स बैन: कोरोना काल में ऑनलाइन बाजार हुआ कम, भारत को मिली बढ़ोतरी

वापस खोले गए प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर

अब तक केवल रेल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन पर आने दिया जा रहा था। कोरोना के चलते प्लेटफॉर्म टिकट के काउंटर को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सोमवार से प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर चालू हो गया है। हालांकि अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि अब यात्रियों को कितनी कीमत चुकानी होगी।

indian railways (फोटो- सोशल मीडिया)

तीन गुना महंगे हुए प्लेटफॉर्म टिकट

रांची और हटिया में 30 रुपये

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 40 रुपये

हावड़ा स्टेशन पर 50 रुपए हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम

मूरी और चक्रधरपुर में चुकाने होंगे 20 रुपये

यह भी पढ़ें: ग्राहकों को जबरदस्त फायदा: हर महीने होगा 10,000 का मुनाफा, SBI की बचत योजना

पैसेंजर ट्रेन से भी ज्यादा महंगी है प्लेटफॉर्म टिकट

इसमें खास बात तो ये है कि इस आदेश के बाद रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पैसेंजर ट्रेन से भी महंगी हो गई है। रांची स्टेशन से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों का किराया प्लेटफॉर्म टिकट जितना ही है।

मार्च में ही आ गए थे आदेश

वहीं प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ने पर रांची रेलमंडल के वरीय वाणिज्यक प्रबंधक अवनीश कुमार (Avneesh Kumar) ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने के आदेश पिछले मार्च में ही आ गए थे। इस आदेश का उद्देश्य था कि स्टेशन पर ज्यादा भीड़ ना इकट्ठी हो।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड: आज फिर हुआ महंगा, चेक करें नया रेट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story