TRENDING TAGS :
PM Modi On PSU Stocks: शेयर बाजार निवेशकों को 'मोदी मंत्र', सरकारी कंपनियों के खरीदें शेयर, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
PM Modi On PSU Stocks: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों से सरकारी कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी। जानें आखिर क्यों?
Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार के निवेशकों को 'गुरु मंत्र' दिया। जी हां, प्रधानमंत्री ने निवेशकों को 'निवेश का गुरु मंत्र' दिया। पीएम ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि, 'विपक्ष के लोग जिन सरकारी कंपनियों को कोसें, आप उसमें दांव लगा दीजिए। आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा। ये मेरा अनुभव है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, कि डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए इन्होंने (विपक्ष) क्या-क्या नहीं कहा। लेकिन, आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो HAL ने अपनी स्थापना के बाद अब तक के इतिहास में पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा रेवेन्यू अर्जित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि, HAL देश की आन-बान-शान बनकर उभरा है।'
पीएम मोदी- मजबूत हो रही LIC
लोकसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के लिए आज तक क्या-क्या नहीं कहा गया? मगर, अब एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। पीएम मोदी ने शेयर बाजार निवेशकों को निवेश का 'मोदी मंत्र' दिया। उन्होंने कहा, आप ये आधार बना लें, जिस भी सरकारी कंपनियों को विपक्ष कोसे आप उसके शेयर खरीद लीजिए। आपके लिए अच्छा रहेगा।'
आपको बता दें, पिछले महीने, आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने एचएएल के खिलाफ टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की थी। आईटी मंत्री ने कांग्रेस नेता के साल 2019 के बयान के आधार पर कहा कि, राहुल गांधी ने लोगों का ध्यान भटकाने और गुमराह करने के लिए 'झूठ' का इस्तेमाल किया। जिसमें दावा किया गया था कि HAL बीमार होने जा रहा है।' दरअसल, 2019 में राहुल गांधी ने दावा किया था कि मोदी सरकार ने राज्य संचालित एयरोस्पेस प्रमुख को कमजोर कर दिया है। उन्होंने बिजनेसमैन अनिल अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए भारत की रणनीतिक क्षमता को नष्ट कर देने का भी आरोप लगाया था।