पोस्ट ऑफिस में ऐसे करें निवेश, सिर्फ इतने रुपए से खुलता है खाता, हो जाएंगे मालामाल

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। छोटे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतर आप्शन होता है। इसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता। साथ ही रिटर्न भी बैंक के मुकाबले ज्यादा मिलता है।

Monika
Published on: 17 Dec 2020 3:16 PM GMT
पोस्ट ऑफिस में ऐसे करें निवेश, सिर्फ इतने रुपए से खुलता है खाता, हो जाएंगे मालामाल
X
पोस्ट ऑफिस में ऐसे करें निवेश, मिलेगा डबल फायदा, इतने रुपए में खोले खाता

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। छोटे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतर आप्शन होता है। इसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता। साथ ही रिटर्न भी बैंक के मुकाबले ज्यादा मिलता है।

मिल रहा इतना ब्याज

आपको बता दें, की पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के कई फायदे हो सकते हैं। यह तो कोई नहीं निवेशक नहीं चाहेगा कि जहा वो निवेश कर रहा है उसे उसमे मुनाफा ना मिले। हर निवेशक की चाह होती है कि वह जिसमें निवेश करें उसमे उसे मुनाफे मिले। ऐसे लोगों को पोस्ट ऑफिस में ज़रूर निवेश करना चाहिए। बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में ज्यादा ब्याज मिलता है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

500 रुपये में सेविंग अकाउंट खुलवाए

पिछले दिनों कई बैंकों में के साथ समस्याएं आईं जिससे निवेशक अपनी जमापूंजी को लेकर परेशान हो गए थे। पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट में पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। इस अकांउट का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD) है। आप महज 1000 रुपयेमें टाइम डिपॉजिट अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। इसमें किसी अधिकतम निवेश की सीमा नहीं है। आप महज 500 रुपये में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।

ये है स्कीम

पोस्ट ऑफिस में 1 से 3 साल तक के लिए एफडी पर 5.5% ब्याज और 5 साल के लिए निवेश पर 6.7% ब्याज मिलेगा। यह ब्याज हर तिमाही के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। हालांकि इसका भुगतान सालाना स्तर पर किया जाता है।

बच्चों भी खुलवा सकते हैं खाता

वैसे तो माता पिता अपने बच्चों का खता खुलवा सकते हैं। लेकिन 10 साल से ज्यादा उम्र के बाके खुद अकाउंट ऑपरेट कर सकता है। इसके अलावा आप इस स्कीम के तहत जितने चाहें उतने खाते खुलवा सकते हैं।

ज्वॉइंट अकाउंट

आप ना केवल सिंगल अकाउंट खोल सकते है, बल्कि ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते। जब चाहते अपने ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतने डॉलर के पार पहुंची क्रिप्टोकरेंसी की कीमत

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस के पांच साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसमें किए गए निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। इसमें किया गए निवेश पर 5 साल का लॉकइन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इससे पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

इतने महीने में डबल पैसे

साथ ही किसान विकास पत्र में निवेश करने पर 124 महीने में रकम डबल हो जाएगी। दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसमें इंट्रेस्ट रेट 6.9 फीसदी तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: बढ़ी सोने और चांदी की चमक: तेजी से बढ़े दाम, चेक करें नए रेट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story