×

सोना हुआ बहुत सस्ता: तेजी से गिर गए दाम, आज ही खरीद लें, मौका कहीं छूट ना जाए

आज इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना(GOld) के दामों में तेजी जारी है। वहीं अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। जबकि चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के स्तर पर है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 March 2021 8:41 AM GMT
सोना हुआ बहुत सस्ता: तेजी से गिर गए दाम, आज ही खरीद लें, मौका कहीं छूट ना जाए
X
Gold-Silver Price: फिर बढ़ा सोने-चांदी का दाम, जानें क्या है नया भाव

नई दिल्ली: आज यानी सोमवार को सोने-चांदी के दामों में रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 382.00 रुपये की तेजी के साथ 46,118.00 रुपये के स्तर पर थी। जबकि चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 889.00 रुपये की तेजी के साथ 68,150.00 रुपये के स्तर पर थी। आपको बता दें पीली धातु यानी सोने में 8 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है। जिसके बाद से बाजार में तेजी से हलचल जारी है।

ये भी पढ़ें...भूल गये लोग अपनी मानवता, हाथी ने दिखाई इंसानियत, वीडियो हुआ वायरल

ऐसे में आज इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना(GOld) के दामों में तेजी जारी है। वहीं अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। जबकि चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के स्तर पर है।

राजधानी में 1 मार्च 2021 को सोने-चांदी के दाम

22 कैरेट गोल्ड का भाव - 44810 रुपये

24 कैरेट गोल्ड का भाव - 48910 रुपये

gold फोटो-सोशल मीडिया

सिल्वर प्राइस - 67510 रुपये

ये भी पढ़ें...चीनी हैकर्स का हमला: भारत पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, मुंबई में दिखाया था ट्रेलर

11000 रुपए कम हुआ सोना

राजधानी दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्‍त 2020 को सोने की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्‍च स्‍तर पर बंद हुई। और तभी से इस कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। जबकि चांदी 7 अगस्‍त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, जो पिछले शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है।

ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में 2021 में बढ़ोतरी होना तय है। इसके साथ ही 7-10 प्रतिशत सोने आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता (Diversified Portfolio) लाता है।

ये भी पढ़ें...केंद्र के पक्ष में SC का फैसलाः IPS को वापस बुलाने का अधिकार बरकरार, जानें मामला

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story