TRENDING TAGS :
बड़ा खुलासा: बैंकों को लगा 1.85 लाख करोड़ का चूना, धोखाधड़ी के हजारों मामले
वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंको को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों में धोखाधड़ी के लगभग 84,545 मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंको को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान देश में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों में धोखाधड़ी के लगभग 84,545 मामले सामने आए हैं। बैंको में इसके जरिए 1.85 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआई) ने एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है। नागपुर के आरटीआई कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने बताया कि जून में केंद्रीय बैंक से इस बारे में जानकारी मांगी गई थी और कुछ दिन पहले ही केंद्रीय बैंक ने उन्हें इसका जबाव दिया है।
कोलारकर ने आरटीआई में आरबीआई से सवाल किया था कि 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच बैंकों में धोखाधड़ी के कितने मामले मिले हैं और इसमें बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को कितने का नुकसान हुआ।
यह भी पढ़े...1 करोड़ के लिए हत्या: प्रियंका बोलीं- खबरें नहीं देखते क्या CM, अखिलेश ने घेरा
आरबीआई ने जानकारी दी कि इस दौरान अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों में धोखाधड़ी के करीब 84,545 मामले सामने आए और 1,85,772.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।
इतने बैंक कर्मचारी शामिल
आरटीआई में यह भी सवाल किया गया था कि धोखाधड़ी के मामलों में कितने बैंक कर्मचारी शामिल थे। इसका केंद्रीय बैंक ने जवाब दिया इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। आरबीआई ने बताया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान कर्मचारियों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के कुल 2688 मामले सामने आए और इनमें 1783.22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।
यह भी पढ़े...सदियों तक सुरक्षित रहेगा राम जन्मभूमि का इतिहास, किया जाएगा ये बड़ा काम
214480 शिकायतें मिलीं
आरटीआई में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय बैंक ने बताया कि 1 जुलाई, 2019 से मार्च 2020 के बीच करीब 214480 शिकायतें मिलीं। सबसे ज्यादा 63259 शिकायतें एसबीआई को मिलीं।
यह भी पढ़े...चीन के खिलाफ दोस्तों को एक साथ ला रहा US, लेकिन इसलिए नहीं हो रहा सफल
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक को 18764, आईसीआईसीआई बैंक को 14582, पंजाब नेशनल बैंक को 12469 और एक्सिस बैंक को 12214 शिकायतें मिली। केंद्रीय बैंक ने साथ ही बताया कि 1 अप्रैल 2019 से 30 जून 2019 के बीच 56493 शिकायतें मिलीं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।