TRENDING TAGS :
रिलायंस ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इसके सामने सरकार भी रह गई पीछे
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेट्रोलियम से लेकर, रीटेल और टेलीकॉम जैसे विभिन्न सेक्टर्स में फैली हुई है और इसने वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब देश की सबसे बड़ी कंपनी बन चूक है। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी दर्ज की गयी, जिसकी वजह से अब कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये पार चला गया है। मार्केट कैप के लिहाज से ऐसा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: रहें सावधान: खतरे में ये राज्य, बहुत तेजी से दूषित होते जा रहे शहर
बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले साल सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन को पछाड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा आमदनी करने वाली कंपनी का तगमा हासिल कर लिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पेट्रोलियम से लेकर, रीटेल और टेलीकॉम जैसे विभिन्न सेक्टर्स में फैली हुई है और इसने वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी कौशल विकास एवं लघु उद्योग सम्मेलन का उद्घाटन करते महेंद्रनाथ पांडे और सिद्धार्थनाथ सिंह
यहां देखिये देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट
- रिलायंस- मार्केट कैप - 9 लाख करोड़ रुपये
- टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-7.67 लाख करोड़ रुपये
- HDFC बैंक-मार्केट कैप-6.70 लाख करोड़ रुपये
- HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड) - मार्केट कैप-4.54 लाख करोड़ रुपये
- HDFC लिमिटेड-मार्केट कैप-3.59 लाख करोड़ रुपये
- इन्फोसिस-मार्केट कैप-3.27 लाख करोड़ रुपये
- कोटक महिंद्रा बैंक-मार्केट कैप-3.06 लाख करोड़ रुपये
- ITC (इंडियन टोबैको कंपनी)-मार्केट कैप-3.03 लाख करोड़ रुपये
- ICICI बैंक- मार्केट कैप-2.82 लाख करोड़ रुपये
- बजाज फाइनेंस-मार्केट कैप-2.40 लाख करोड़ रुपये