×

रिजर्व बैंक की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू

केंद्रीय बैंक ने फरवरी में 18 महीने के अंतराल के बाद रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती की थी। लगातार दूसरी बार ब्याज दर में कटौती से इस चुनावी सीजन में कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 April 2019 4:08 PM IST
रिजर्व बैंक की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू
X

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक की नए वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को यहां शुरू हुई। उम्मीद की जा रही है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की और कटौती कर सकती है।

ये भी पढ़ें— गोवा में BJP के चुनाव प्रचार अभियान में पर्रिकर के सुझाव शामिल: नाईक

केंद्रीय बैंक ने फरवरी में 18 महीने के अंतराल के बाद रेपो दर में चौथाई प्रतिशत की कटौती की थी। लगातार दूसरी बार ब्याज दर में कटौती से इस चुनावी सीजन में कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है।

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को करेगी।दास पहले ही विभिन्न अंशधारकों...उद्योग संगठनों, जमाकर्ताओं के संघों, एमएसएमई प्रतिनिधियों तथा बैंकरों के साथ बैठक कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें— अध्ययन: मंगल ग्रह पर भूगर्भ जल प्रणाली अभी भी मौजूद



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story