TRENDING TAGS :
अध्ययन: मंगल ग्रह पर भूगर्भ जल प्रणाली अभी भी मौजूद
मंगल ग्रह पर सतह से नीचे पानी की सक्रिय मौजूदगी हो सकती है और यह शायद इस लाल ग्रह के चंद इलाकों में सतह से ऊपर बहने वाले पानी में अपना योगदान दे रहा हो।
लॉस एंजिलिस: मंगल ग्रह पर सतह से नीचे पानी की सक्रिय मौजूदगी हो सकती है और यह शायद इस लाल ग्रह के चंद इलाकों में सतह से ऊपर बहने वाले पानी में अपना योगदान दे रहा हो।यह बात एक अध्ययन में सामने आई है।
यह भी पढ़ें.....आज मंगल पर उतरेगा नासा का ये खास ‘यान’, ग्रह पर करेगा खुदाई
बीते साल, अनुसंधानकर्ताओं ने मंगल ग्रह के बर्फ से ढके दक्षिण ध्रुवीय शिखरों पर एक गहरी जल झील की मौजूदगी का पता लगाया था।
यह भी पढ़ें.....उल्टी गिनती शुरू: एक साथ 31 उपग्रह होंगे प्रक्षेपित, तीन भारतीय हैं
सदर्न कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि मंगल के ध्रुवों की तुलना में भूजल कहीं अधिक इलाके में मौजूद हो सकता है।
यह भी पढ़ें.....एस्ट्रो : क्या एक महीने में तीन ग्रहण किसी बड़े भूकंप की पूर्व सूचना हैं ?
यह पाया गया कि यह भूजल प्रणाली सतह से करीब 750 मीटर नीचे है और जिस गढ्ढे का अध्ययन किया गया, वहां पर भूजल दरारों के जरिए सतह पर आया है।
(भाषा)