TRENDING TAGS :
Multibagger: 18 रुपये से 1500 रुपये पहुंचीं इस स्मॉल-कैप स्टॉक की कीमत, 3 साल पहले के 1 लाख रुपये अब हो गए 83.5 लाख
Multibagger stock: बिहार स्थित आदित्य विजन कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग 190 रुपए से बढ़कर 1,500 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ गया है। इस अवधि में निवेशकों को इस मल्टीबैगर स्टॉक से करीब 700 प्रतिशत रिटर्न मिला है।
Multibagger stock: स्मॉल-कैप स्टॉक कंपनी आदित्य विजन के शेयर की कीमत बीते 1 साल में 100 फीसदी से अधिक बढ़ी हैं। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, जिस वजह से यह मल्टीबैगकर स्टॉक साबित हुआ है। ऐसा नहीं की शेयर बाजार में स्मॉल-कैप स्टॉक ने पहली बार इतना निवेशकों की रिटर्न दिया है। इससे पहले भी कई स्मॉल कैप स्टॉक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं। आदित्य विजन पिछले तीन वर्षों में अपने शेयरधारकों को लगभग 8,250 प्रतिशत का रिटर्न देते हुए पोस्ट-कोविड रिबाउंड में 18 रुपये से शेयर कीमत 1500 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बढ़ गई है।
एक साल में 110 फीसदी बढ़ी शेयर की कीमत
1800 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली आदित्य विजन कंपनी के शेयर की कीमत पिछले एक महीने से सकारात्मक बनी है और यह 1.50 फीसदी के करीब बढ़ रही है। हालांकि साल-दर-साल (YTD) के समय में आदित्य विजन के शेय में 2.50 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले छह महीनों में यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 1,385 रुपए से बढ़कर 1,500 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस दौरान निवेशकों को करीब 8 प्रतिशत रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इस कंपनी ने शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। एक साल पहले जो कंपनी का शेयर 710 रुपए पर था, वह बढ़कर 15000 रुपये प्रति शेयर पर हो गया है, जिसमें 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
3 पहले निवेश किये गए 1 लाख रुपये आज हो गए 83 लाख
बिहार स्थित आदित्य विजन कंपनी के मल्टीबैगर स्टॉक पिछले दो वर्षों में लगभग 190 रुपए से बढ़कर 1,500 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ गया है। इस अवधि में निवेशकों को इस मल्टीबैगर स्टॉक से करीब 700 प्रतिशत रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले तीन वर्षों में यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक ₹18 से ₹1,500 के स्तर तक बढ़ गया है। इस समय में यह 8,250 प्रतिशत तक बढ़ गया है। अगर किसी निवेशक ने आज तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक में मात्र 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो उसका आज 1 लाख रुपए बढ़कर 83.50 लाख रुपये हो गया होता।
Also Read
2 साल के निवेश पर मिला इनता रुपये
यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.015 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने लगभग एक साल पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज बढ़कर ₹2.10 लाख हो जाता। वहीं, दो साल पहले 1 लाख रुपये निवेश करने पर यह मल्टीबैगर स्टॉक आज 8 लाख रुपये हो गया होता।
केवल बीएसई पर उपलब्ध
बता दें कि आदित्य विजन के शेयर केवल बीएसई पर व्यापार के लिए उपलब्ध हैं। स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक शुक्रवार को 3,784 के ट्रेड वॉल्यूम के साथ समाप्त हुआ, जिसका मतलब है कि स्टॉक कम फ्लोट वाला स्टॉक है। इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर ₹1,845 प्रति शेयर है, जबकि इसका 52-सप्ताह का निम्न स्तर ₹640.30 प्रति शेयर है।