×

Special FD Last Date: अगर चाहिए अधिक ब्याज तो इन बैंकों की स्पेशल FD में जल्द करें निवेश, 31 मार्च लास्ट डेट

Special FD Last Date: ऐसे में अगर आप बैंकों की इन स्पेशल एफडी की निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप अधिक लाभ से पाने से छूट जाएं। बैंकों की ओर से बाजार में चल रही स्पेशल एफडी की आखिरी डेट 31 मार्च, 2023 है।

Viren Singh
Published on: 21 March 2023 7:02 PM IST
Special FD Last Date: अगर चाहिए अधिक ब्याज तो इन बैंकों की स्पेशल FD में जल्द करें निवेश,  31 मार्च लास्ट डेट
X
Special FD Last Date: (सोशल मीडिया)

Special FD Last Date: फिक्सड डिपॉजिट (FD) में हमेशा से फायदा का सौदा रहा है। इसके पीछे की वजह से यह है कि यहां पर पैसा हानि होने की संभावना न के बराबर होती है, जिस वजह से लोगों के बीच एफडी निवेश काफी आकर्षक रहता है। बाजार में लोगों के बीच इसी आकर्षक को देते हुए साधारण एफडी के अलावा देश की बैंकों की ओर से स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट भी समय समय बाजार में आते रहते हैं। हालांकि इस बीच, बैंकों की कुछ स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposit) बाजार में लॉन्च हुए हैं। इन स्पेशल एफडी की खास बात यह है कि यहां पर आम लोगों के साथ साथ सीनियर सिटीजन को भी ब्याज दर काफी अधिक मिल रहा है। इन एफडी में निवेश का आखिरी मौका भी खत्म होने वाला है।

ये बैंकों की स्पेशल एफडी

ऐसे में अगर आप बैंकों की इन स्पेशल एफडी की निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि आप अधिक लाभ से पाने से छूट जाएं। बैंकों की ओर से बाजार में चल रही स्पेशल एफडी की आखिरी डेट 31 मार्च, 2023 है। आखिरी डेट से पहले इन एफडी में निवेश कर लाभ कमा सकते हैं। आईये इस लेख के माध्यम से बता दें कि देश की कौनसी बैंकों की स्पेशल एफडी चल रही है और इनमें क्या ब्याज लोगों को मिल रहा है?

एचडीएफसी बैंक

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल एफडी की शुरुआत मई 2020 में थी। इस एफडी के माध्यम से बैंक इन लोगों को ब्याज 7.75 फीसदी उपलब्ध करवा रहा है। साथ 0.25 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी दे रहा है। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 10 साल है और इसकी आखिरी तिथि 31 मार्च, 2023 है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एसबीआई ने ग्राहकों के लिए दो स्पेशल एफडी लेकर आई थी। इसका नाम वीकेयर और 400 दिन अमित कैलाश स्पेशल एफडी था। बैंक वीकेयर एफडी पर निवेश करने वालों को 30 बीपीएस से लेकर 50 बीपीएस तक अतिरिक्त ब्याज प्रदान कर रहा है,जबकि अमित कैलाश पर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक ने इन दोनों की एफडी को 2020 में लॉन्च किया था और इसकी आखिरी तिथि 31 मार्च, 2023 है। वीकेयर में लोगों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए दो स्पेशल एफडी लॉन्च किया है,जिसका नाम स्पेशल एफडी 400 दिन और स्पेशल एफडी 700 दिन है। यह दोनों एफडी आम व वरिष्ठ नागारिकों के लिए हैं। इसमें स्पेशल एफडी 400 दिन पर आम लोगों को बैंक 0.25 फीसदी का ब्याज दे रही है,जबकि वरिष्ठ नागारिकों को 0.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, इन एफडी पर सीनियर लोगों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसी अधिकतम निवेश सीमा 10 साल निर्धारित है। इन दोनों एफडी की आखिरी डेट 31 मार्च, 2023

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक की 555 दिन वाली स्पेशल एफडी पर आम लोगों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसकी आखिरी डेट 31 मार्च, 2023 है।

पंजाब एंड सिंध बैंक

वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों के लिए बाजार में तीन स्पेशल एफडी स्कीम चला रही है। जो कि 222 दिन, 601 दिन और 300 दिन वाली स्पेशल एफडी है। बैंक 222 दिन पर लोगों को 8.55 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। 601 दिन पर ग्राहक को 7.85 फीसदी तक ब्याज प्रदान कर रहा है और 300 दिन वाली एफडी पर 8.35 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इन तीनों एफडी की समय सीमा 31 मार्च, 2023 तक है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story