TRENDING TAGS :
अब चर्चा में Scotch Brite, कंपनी करने वाली है ये काम, बदलेगी लोगों की सोच
सोशल मीडिया लोगों की लाइफ बदल देती है, लेकिन क्या एक पोस्ट किसी कंपनी की सोच व लोगो बदल सकती है तो हम कहेंगे कि हां ऐसा हो सकता हैं। स्कॉच ब्राइट जल्द ही अपनी कंपनी का लोगो बदलने वाली है।
लखनऊ : सोशल मीडिया लोगों की लाइफ बदल देती है, लेकिन क्या एक पोस्ट किसी कंपनी की सोच व लोगो बदल सकती है तो हम कहेंगे कि हां ऐसा हो सकता हैं। स्कॉच ब्राइट जल्द ही अपनी कंपनी का लोगो बदलने वाली है। महिला ही सिर्फ घर के काम करेगी ऐसा कहीं लिखा तो नही है लेकिन लोगों की सोच ऐसी ही बनी हुई है। अब इस सोच को बदलने के लिए स्क्रब पैड बनाने वाली कंपनी स्कॉच ब्राइट जल्द ही अपनी कंपनी का लोगो बदलने वाली है।
यह पढ़ें...वाह भई वाह: सलाम है देश की इन महिलाओं को, सरकार ने किया सम्मानित
पुराने लोगो को बदलने का वादा
अगर पैकेट ध्यान से देखा होगा तो उसमें एक महिला की फोटो है जिसके माथे पर बिंदी लगी हुई है। अब नए पैकेट में महिला की फोटो को हटा दिया जाएगा। स्कॉच ब्राइट 3M के मार्केटिंग हेड अतुल माथुर ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में स्कॉच ब्राइट की पैकेट को शेयर करते हुए पुराने लोगो को बदलने का वादा किया है।
ये है वजह
स्कॉच ब्राइट बर्तन को साफ करने के लिए बेहतर माना जाता है ऐसे में इसका इस्तेमाल अधिकांश लोग करते हैं। पिछले दिनों एक लिंकडिन यूजर श्रीनिवासन ने लिखा, ‘झाड़ू, बाथरूम पोंछे और टॉयलेट ब्रश जैसे उत्पादों के लोगो पर महिला की फोटो है। ‘स्क्रब पैड / स्पंज, सिंक ब्रश, झाड़ू, बाथरूम पोंछ, स्टेनलेस स्टील स्क्रब, टॉयलेट ब्रश जैसे अन्य उत्पाद इसे ले जाते हैं, इस लोगो से लगता है जैसे केवल सफाई और घरेलू संबंधित उत्पाद किसी महिला का ही काम है। हमारा ये बिल्कुल मानना नहीं है कि यह केवल महिला का काम है। यह हमारी सामाजिक जवाबदेही बनती है कि समाज में हमारे द्वारा कोई गलत संदेश न फैले।’
यह पढ़ें...अधिकारी मणि मंजरी मौत केस: नगर पंचायत का रिकार्ड खंगालेगी कमेटी, खुलेंगे ये राज
झाड़ू, पोंछा, बर्तन या साफ-सफाई यह सिर्फ महिला का काम
बता दें कि कार्तिक श्रीनिवासन ने यह सवाल स्कॉच ब्राइट से पूछते हुए लिखा था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि इन प्रोडक्ट्स पर महिला की फोटो को देखकर साफ लगता है कि घर के जितने भी काम हैं जैसे झाड़ू, पोंछा, बर्तन या साफ-सफाई यह सिर्फ महिला का काम है।
इसके बाद अतुल माथुर ने श्रीनिवासन को जवाब देते हुए कहा कि वो जल्द ही ये लोगो चेंज करवाएंगें और अब स्कॉच ब्राइट के पैकेट पर इस तरह का लोगो दिखाई नहीं देगा। उम्मीद की जा रही है कि यह बदलाव समाज में लिंग को लेकर होने वाले भेदभाव को कुछ हद तक रोकेगा।
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पोस्ट को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि यह बदलाव समाज में लिंग को लेकर होने वाले भेदभाव को कुछ हद तक रोकेगा। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि इस तरह के पोस्ट ने तो मेरी आंखें ही खोल दी हैं।