बाजार में आया भूचाल: शेयर मार्केट हुआ सुस्त, विश्वभर में आई भारी गिरावट

बुधवार को विश्वभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का डाउ जोंस 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 344.93 अंक नीचे 29,438.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 82.78 अंक नीचे 11,894.70 पर बंद हुआ था।

Newstrack
Published on: 19 Nov 2020 11:37 AM GMT
बाजार में आया भूचाल: शेयर मार्केट हुआ सुस्त, विश्वभर में आई भारी गिरावट
X
बाजार में आया भूचाल: शेयर मार्केट हुआ सुस्त, विश्वभर में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली: आज के दिन बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 580.09 अंक नीचे 43599.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.39 फीसदी (166.55 अंक) की गिरावट के साथ 12771.70 के स्तर पर बंद हुआ। 16 नवंबर 2020 को दिवाली बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले ने दिखाया असर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण भी बाजार में गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 3,071.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

sensex-2

विश्वभर के हर देश के बाजारों में गिरावट

बुधवार को विश्वभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका का डाउ जोंस 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 344.93 अंक नीचे 29,438.40 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 82.78 अंक नीचे 11,894.70 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 41.74 अंक नीचे 3,567.79 पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 179 अंक नीचे 25,548 पर कारोबार कर रहा था। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स भी 182 अंकों की गिरावट के साथ 26,362 पर कारोबार कर रहा था।

ये भी देखें: दनादन चली गोलियां लाठी-डंडे, इसलिए आपस में बुरी तरह भिड़ा परिवार

दिग्गज शेयर लाल निशान पर बंद हुए

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज पावर ग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने 16,000 करोड़ रुपये मूल्य तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दे दी है। पिछले महीने टीसीएस के निदेशक मंडल ने कंपनी के 5,33,33,333 तक इक्विटी शेयर के पुनर्खरीद को मंजूरी दी थी। यह पुनर्खरीद 16,000 करोड़ रुपये तक का होगा।

sensex-3

ये भी देखें: गाय से घिनौना कृत्य: हैवानियत देख कांप जाएगी रूह, CCTV से दहली राजधानी

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, मेटल और ऑटो शामिल हैं।

लाल निशान पर खुला था बाजार

आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 284.74 अंक (0.64 फीसदी) नीचे 43895.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 76.20 अंकों की गिरावट (0.59 फीसदी) के साथ 12862.10 पर हुई थी। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 227.34 अंक ऊपर 44180.05 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.50 फीसदी (64.05 अंक) की बढ़त के साथ 12938.25 के स्तर पर बंद हुआ था। यह बाजार का उच्चतम स्तर है।

ये भी देखें: जंगली हाथियों का कहर: ले ली एक और की जान, हाथी भगाओ दस्ता बना निशाना

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story